ETV Bharat / state

इस साल सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में होगी कटौती, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय जारी करेगा कैलेंडर - Appointment for 750 posts in ITi sector

झारखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस साल स्कूलों में छुट्टियों की कटौती की जाएगी. जिसके तहत कार्मिक विभाग और स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से सहमति मिलने के बाद ही इस कैलेंडर को जारी किया जाएगा.

school holidays will reduct by Jharkhand Directorate of Secondary Education
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद्
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:49 AM IST

रांची: राज्य के सरकारी स्कूलों में इस वर्ष छुट्टियां देने को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से कैलेंडर तैयार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस बार छुट्टियों में कटौती की जाएगी. इसे लेकर कार्मिक विभाग के साथ चर्चा हो रही है. शिक्षा विभाग की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 05 जनवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

इस साल छुट्टियों में होगी कटौती

कोरोना महामारी के मद्देनजर साल 2020 में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहे. 1 जनवरी को हाई स्कूल और प्लस 2 स्कूलों में अवकाश नहीं दिया गया. जबकि 1 जनवरी को स्कूलों में अवकाश दिया जाता है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से छुट्टियों में कटौती को लेकर कैलेंडर भी तैयार किया जा रहा है. कार्मिक विभाग और स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से सहमति मिलने के बाद ही इस कैलेंडर को जारी किया जाएगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने प्राथमिक स्कूलों के लिए जिला स्तर पर जारी होने वाले कैलेंडर के लिए शिक्षा पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया है. निदेशालय से अनुमति मिलने के बाद ही प्राथमिक स्तर पर छुट्टियां घोषित कर दी जाएगी.

आईटीआई में 750 पदों पर नियुक्ति

साल 2021 में झारखंड कर्मचारी आयोग ने सरकारी आईटीआई में इंस्ट्रक्टर के 750 पदों के लिए विज्ञापन निकालेगी. जेएसएससी लिखित परीक्षा के तहत नियुक्ति करेगी. राजकीय आईटीआई में इंस्ट्रक्टर की कमी को देखते हुए जेएसएससी ने फैसला लिया है. औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा नियुक्ति नियमावली में भी संशोधन किया गया है. श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग की ओर से संशोधित नियमावली अधिसूचित की गई है. जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग में 25 हजार शिक्षकों की बहाली को लेकर सीएम की ओर से अनुमति दे दी गई है.

मॉडल प्रश्न पत्र जैक के वेबसाइट पर उपलब्ध

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से सोमवार को दसवीं कक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र जैक के वेबसाइट jac.jharkhad.gov.in/jac/ पर अपलोड कर दिया गया है. अब परीक्षार्थी जैक के वेबसाइट से मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड कर पाएंगें. 40 फीसदी कटौती के बाद सिलेबस के तहत ही मॉडल प्रश्न पत्र बनाए गए हैं.

मानदेय को लेकर शिक्षकों ने की वीसी से मुलाकात

मानदेय की मांग को लेकर रांची विश्वविद्यालय के अनुबंध पर कार्यरत प्राध्यापकों ने आरयू के कुलपति रमेश कुमार पांडे से मुलाकात की है. प्रतिनिधिमंडल ने अपनी लंबित मानदेय भुगतान संबंधित मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है. पिछले एक साल से अनुबंध शिक्षकों को मानदेय नहीं मिला है अपनी मांग को लेकर शिक्षक आंदोलनरत हैं. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी एक सम्मानजनक मासिक मानदेय देने को लेकर विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया था. लेकिन अब तक इन शिक्षकों को मानदेय नहीं मिल पाया है.

एनएसएस के सक्रिय पदाधिकारी होंगे सम्मानित

रांची विश्वविद्यालय समेत राज्य के एनएसएस के सक्रिय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी और कार्यक्रम समन्वय को राष्ट्रीय एनएसएस अवार्ड से नवाजा जाएगा. रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने जानकारी दी है. साल 2019-20 का पुरस्कार मार्च में दिया जाएगा. इसके लिए स्वयंसेवकों को 11 जनवरी तक झारखंड युवा मामले और खेल निदेशालय को आवेदन जमा करना होगा. विश्वविद्यालय से मिले आवेदनों के आधार पर राज्य स्तरीय चयन समिति की बैठक होगी और चयनित आवेदन 24 जनवरी तक नई दिल्ली प्रेषित किया जाएगा. पुरस्कार के तहत एक लाख से 2 लाख रुपये नगद और मेडल-ट्रॉफी के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी दिये जाएंगे.

मारवाड़ी कॉलेज को मिला स्वच्छता प्रमाण पत्र

रांची विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज को महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल फॉर रूरल एजुकेशन की ओर से स्वच्छता प्रमाण पत्र मिला है. जिसमें स्वच्छता वेस्ट मैनेजमेंट जल प्रबंधन और ऊर्जा संरक्षण के मापदंडों के आधार पर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप और स्वच्छता प्रमाण पत्र दिया गया है. मारवाड़ी कॉलेज के मुख्य भवन में 100 किलोवाट का सोलर पैनल के साथ ऊर्जा का संरक्षण किया जा रहा है. इसके अलावा कॉलेज प्रबंधक की ओर से स्वच्छता के क्षेत्र में कई काम किए जा रहे हैं.

रांची: राज्य के सरकारी स्कूलों में इस वर्ष छुट्टियां देने को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से कैलेंडर तैयार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस बार छुट्टियों में कटौती की जाएगी. इसे लेकर कार्मिक विभाग के साथ चर्चा हो रही है. शिक्षा विभाग की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 05 जनवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

इस साल छुट्टियों में होगी कटौती

कोरोना महामारी के मद्देनजर साल 2020 में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहे. 1 जनवरी को हाई स्कूल और प्लस 2 स्कूलों में अवकाश नहीं दिया गया. जबकि 1 जनवरी को स्कूलों में अवकाश दिया जाता है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से छुट्टियों में कटौती को लेकर कैलेंडर भी तैयार किया जा रहा है. कार्मिक विभाग और स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से सहमति मिलने के बाद ही इस कैलेंडर को जारी किया जाएगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने प्राथमिक स्कूलों के लिए जिला स्तर पर जारी होने वाले कैलेंडर के लिए शिक्षा पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया है. निदेशालय से अनुमति मिलने के बाद ही प्राथमिक स्तर पर छुट्टियां घोषित कर दी जाएगी.

आईटीआई में 750 पदों पर नियुक्ति

साल 2021 में झारखंड कर्मचारी आयोग ने सरकारी आईटीआई में इंस्ट्रक्टर के 750 पदों के लिए विज्ञापन निकालेगी. जेएसएससी लिखित परीक्षा के तहत नियुक्ति करेगी. राजकीय आईटीआई में इंस्ट्रक्टर की कमी को देखते हुए जेएसएससी ने फैसला लिया है. औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा नियुक्ति नियमावली में भी संशोधन किया गया है. श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग की ओर से संशोधित नियमावली अधिसूचित की गई है. जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग में 25 हजार शिक्षकों की बहाली को लेकर सीएम की ओर से अनुमति दे दी गई है.

मॉडल प्रश्न पत्र जैक के वेबसाइट पर उपलब्ध

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से सोमवार को दसवीं कक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र जैक के वेबसाइट jac.jharkhad.gov.in/jac/ पर अपलोड कर दिया गया है. अब परीक्षार्थी जैक के वेबसाइट से मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड कर पाएंगें. 40 फीसदी कटौती के बाद सिलेबस के तहत ही मॉडल प्रश्न पत्र बनाए गए हैं.

मानदेय को लेकर शिक्षकों ने की वीसी से मुलाकात

मानदेय की मांग को लेकर रांची विश्वविद्यालय के अनुबंध पर कार्यरत प्राध्यापकों ने आरयू के कुलपति रमेश कुमार पांडे से मुलाकात की है. प्रतिनिधिमंडल ने अपनी लंबित मानदेय भुगतान संबंधित मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है. पिछले एक साल से अनुबंध शिक्षकों को मानदेय नहीं मिला है अपनी मांग को लेकर शिक्षक आंदोलनरत हैं. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी एक सम्मानजनक मासिक मानदेय देने को लेकर विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया था. लेकिन अब तक इन शिक्षकों को मानदेय नहीं मिल पाया है.

एनएसएस के सक्रिय पदाधिकारी होंगे सम्मानित

रांची विश्वविद्यालय समेत राज्य के एनएसएस के सक्रिय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी और कार्यक्रम समन्वय को राष्ट्रीय एनएसएस अवार्ड से नवाजा जाएगा. रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने जानकारी दी है. साल 2019-20 का पुरस्कार मार्च में दिया जाएगा. इसके लिए स्वयंसेवकों को 11 जनवरी तक झारखंड युवा मामले और खेल निदेशालय को आवेदन जमा करना होगा. विश्वविद्यालय से मिले आवेदनों के आधार पर राज्य स्तरीय चयन समिति की बैठक होगी और चयनित आवेदन 24 जनवरी तक नई दिल्ली प्रेषित किया जाएगा. पुरस्कार के तहत एक लाख से 2 लाख रुपये नगद और मेडल-ट्रॉफी के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी दिये जाएंगे.

मारवाड़ी कॉलेज को मिला स्वच्छता प्रमाण पत्र

रांची विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज को महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल फॉर रूरल एजुकेशन की ओर से स्वच्छता प्रमाण पत्र मिला है. जिसमें स्वच्छता वेस्ट मैनेजमेंट जल प्रबंधन और ऊर्जा संरक्षण के मापदंडों के आधार पर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप और स्वच्छता प्रमाण पत्र दिया गया है. मारवाड़ी कॉलेज के मुख्य भवन में 100 किलोवाट का सोलर पैनल के साथ ऊर्जा का संरक्षण किया जा रहा है. इसके अलावा कॉलेज प्रबंधक की ओर से स्वच्छता के क्षेत्र में कई काम किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.