ETV Bharat / state

थैंक यू ईटीवी भारतः जानिए स्कूली बच्चों और टीचर्स ने क्यों दिया धन्यवाद

थैंक यू ईटीवी भारत, स्कूली बच्चों की ओर से जताया गया ये आभार निश्चित रुप से अपनी सामाजिक सहभागिता की दिशा में दोगुनी ऊर्जा के साथ काम करने का बल प्रदान करता है. ईटीवी भारत की पहल से रांची के सरकारी स्कूल को बिजली का कनेक्शन मिला. इसके लिए यहां पढ़ने वाले बच्चों और टीचर्स ने ईटीवी भारत को धन्यवाद (School children thank ETV Bharat) दिया है.

school-children-thank-etv-bharat-for-getting-electricity-connection-in-ranchi
रांची
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 3:53 PM IST

रांचीः लगभग 20 साल पहले राजधानी रांची के कोकर और बरियातू क्षेत्र के बीचो-बीच स्थित डीआईजी ग्राउंड में एक प्राथमिक स्कूल का निर्माण हुआ था. निर्माण के बाद से ही यह स्कूल बिजली कनेक्शन की बाट जो रहा था. ईटीवी भारत की पहल से स्कूल परिसर में अब बिजली आ चुकी है. अब बच्चों को गर्मी से भी राहत मिली है. इसके लिए इन बच्चों और स्कूल के शिक्षकों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद (thank ETV Bharat for getting electricity) दिया है.

इसे भी पढ़ें- Etv Bharat Impact: रांची शहर स्थित सरकारी स्कूल में 20 साल बाद पहुंची बिजली



अब स्कूल परिसर में शिक्षकों के बैठने के लिए कॉमन रूम, पुस्तकालय और क्लास रूम में भी पंखा लगा दिया गया है. बिजली का कनेक्शन भी समुचित तरीके से किया गया है. वायरिंग के अलावा बिजली की समुचित व्यवस्था इस विद्यालय में कर दी गई है. पुस्तकालय की हालत भी ईटीवी भारत ने अपने खबर के माध्यम से दिखाया था जो काफी दयनीय स्थिति में थी. अब उस पुस्तकालय में बच्चे पढ़ाई करते दिख रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ईटीवी भारत की टीम ने एक बार फिर इस स्कूल का जायजा लिया तो बच्चों में जो खुशी देखी गयी वो वाकई सुकून देने वाला रहा. ईटीवी भारत की टीम को देखते ही बच्चों ने ईटीवी भारत को थैंक्यू कहा और हमें धन्यवाद भी दिया. वहीं शिक्षकों ने भी ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि ईटीवी भारत के प्रयास के कारण ही आज 20 वर्ष बाद इस स्कूल में बिजली कनेक्शन पहुंचा है. इससे बच्चों को राहत मिल रही है और स्कूल की स्थिति में भी सुधार आया है.

School children thank ETV Bharat for getting electricity connection in Ranchi
स्कूल में लगा पंखा
School children thank ETV Bharat for getting electricity connection in Ranchi
बच्चों को लाइब्रेरी की सुविधा

राजधानी रांची के बीचो-बीच स्थित मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के आवास के ठीक सामने डीआईजी ग्राउंड में एक प्राथमिक स्कूल (government school in ranchi) स्थित है. निर्माण के लगभग 20 तक बिजली कनेक्शन की व्यवस्था स्कूल में नहीं थी. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया. राज्य सरकार के मंत्रियों के अलावा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो तक ये बात पहुंची. इसके बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा और स्कूल परिसर में अब पोल लगाकर स्कूल तक बिजली की व्यवस्था मुहैया कराई गयी है.

School children thank ETV Bharat for getting electricity connection in Ranchi
स्कूल में बिजली का कनेक्शन

इसे भी पढ़ें- हाय रे शासन-प्रशासन! मंत्री की नाक के नीचे सरकारी स्कूल का हाल है बेहाल

गर्मी छुट्टी से पहले ईटीवी भारत की टीम ने भीषण गर्मी के दौरान इस स्कूल में बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की परेशानियों और स्कूल की दुर्दशा से जुड़ी एक खबर प्रकाशित की थी. इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री ने संज्ञान लिया था और गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल खुलते ही बच्चों को स्कूल में बिजली की सुविधा मिल गयी. उम्मीद यही है कि राज्य के अन्य स्कूलों में भी जो मूलभूत सुविधाएं नही हैं उसे भी पूरा करने में शिक्षा विभाग बेहतर तरीके से काम करेगा.

रांचीः लगभग 20 साल पहले राजधानी रांची के कोकर और बरियातू क्षेत्र के बीचो-बीच स्थित डीआईजी ग्राउंड में एक प्राथमिक स्कूल का निर्माण हुआ था. निर्माण के बाद से ही यह स्कूल बिजली कनेक्शन की बाट जो रहा था. ईटीवी भारत की पहल से स्कूल परिसर में अब बिजली आ चुकी है. अब बच्चों को गर्मी से भी राहत मिली है. इसके लिए इन बच्चों और स्कूल के शिक्षकों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद (thank ETV Bharat for getting electricity) दिया है.

इसे भी पढ़ें- Etv Bharat Impact: रांची शहर स्थित सरकारी स्कूल में 20 साल बाद पहुंची बिजली



अब स्कूल परिसर में शिक्षकों के बैठने के लिए कॉमन रूम, पुस्तकालय और क्लास रूम में भी पंखा लगा दिया गया है. बिजली का कनेक्शन भी समुचित तरीके से किया गया है. वायरिंग के अलावा बिजली की समुचित व्यवस्था इस विद्यालय में कर दी गई है. पुस्तकालय की हालत भी ईटीवी भारत ने अपने खबर के माध्यम से दिखाया था जो काफी दयनीय स्थिति में थी. अब उस पुस्तकालय में बच्चे पढ़ाई करते दिख रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ईटीवी भारत की टीम ने एक बार फिर इस स्कूल का जायजा लिया तो बच्चों में जो खुशी देखी गयी वो वाकई सुकून देने वाला रहा. ईटीवी भारत की टीम को देखते ही बच्चों ने ईटीवी भारत को थैंक्यू कहा और हमें धन्यवाद भी दिया. वहीं शिक्षकों ने भी ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि ईटीवी भारत के प्रयास के कारण ही आज 20 वर्ष बाद इस स्कूल में बिजली कनेक्शन पहुंचा है. इससे बच्चों को राहत मिल रही है और स्कूल की स्थिति में भी सुधार आया है.

School children thank ETV Bharat for getting electricity connection in Ranchi
स्कूल में लगा पंखा
School children thank ETV Bharat for getting electricity connection in Ranchi
बच्चों को लाइब्रेरी की सुविधा

राजधानी रांची के बीचो-बीच स्थित मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के आवास के ठीक सामने डीआईजी ग्राउंड में एक प्राथमिक स्कूल (government school in ranchi) स्थित है. निर्माण के लगभग 20 तक बिजली कनेक्शन की व्यवस्था स्कूल में नहीं थी. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया. राज्य सरकार के मंत्रियों के अलावा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो तक ये बात पहुंची. इसके बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा और स्कूल परिसर में अब पोल लगाकर स्कूल तक बिजली की व्यवस्था मुहैया कराई गयी है.

School children thank ETV Bharat for getting electricity connection in Ranchi
स्कूल में बिजली का कनेक्शन

इसे भी पढ़ें- हाय रे शासन-प्रशासन! मंत्री की नाक के नीचे सरकारी स्कूल का हाल है बेहाल

गर्मी छुट्टी से पहले ईटीवी भारत की टीम ने भीषण गर्मी के दौरान इस स्कूल में बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की परेशानियों और स्कूल की दुर्दशा से जुड़ी एक खबर प्रकाशित की थी. इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री ने संज्ञान लिया था और गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल खुलते ही बच्चों को स्कूल में बिजली की सुविधा मिल गयी. उम्मीद यही है कि राज्य के अन्य स्कूलों में भी जो मूलभूत सुविधाएं नही हैं उसे भी पूरा करने में शिक्षा विभाग बेहतर तरीके से काम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.