रांची: झारखंड में आज नई सरकार ने शपथ ग्रहण कर अपने कैबिनेट का गठन कर लिया है. चुनाव में महागठबंधन को मिली अप्रत्याशीत जीत के बाद आज हेमंत सोरेन के साथ आरजेडी के एकलौते और चतरा के विधायक सत्यानंद भोक्ता भी हेमंत कैबिनेट में शामिल हुए. बता दें कि महागठबंधन में आरजेडी को मिले 7 टिकट पर एकमात्र चतरा से सत्यानंद भोक्ता ने आरजेडी का परचम लहराया था.
पहले भी संभाला है कैबिनेट मंत्री का पद
2000 में राजनीति में कदम रखने वाले सत्यानंद भोक्ता सबसे पहले बीजेपी के टिकट से जीतकर विधायक बने थे. 2005 में एक बार फिर चतरा के लोगों का उन्हें प्यार मिला और कैबिनेट में पीएचईडी और कृषि मंत्री का पद संभाला. हालांकि इस दौरान वे कृषि घोटाले के आरोपी भी बने. 2009 में उन्होंने एक बार फिर चुनाव लड़ा लेकिन इस बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा, जिसके बाद हुए विधानसभा चुनाव 2014 में वे जेवीएम में शामिल हो गए हालांकि इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी के जय प्रकाश भोक्ता यहां से विधायक बने. 2019 में ही सत्यानंद भोक्ता ने जेवीएम छोड़ आरजेडी का दामन थामा और न केवल विधायक बने बल्कि एक बार फिर से उन्हें कैबिनेट में शामिल होने का मौका भी मिला.
![सत्यानंद भोक्ता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5527783_satyanand.jpg)
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची रांची, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2019 में जेएमएम के खाते 30 सीटें आई हैं वहीं कांग्रेस के खाते में 16 सीटें आई है जबकि आरजेडी ने एक सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है. महागठबंधन को मिली इस अप्रत्याशीत जीत के बाद आज दोपहर के 2 बजे हेमंत सोरेन झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. वहीं झारखंड के लिए इस एतिहासिक दिन के गवाह कई दिग्गज नेता बने.