ETV Bharat / state

CM रिलीफ फंड में रांची सत्संग विहार ने दिए 1.15 लाख की सहायता राशि, DC ने जताया आभार - रांची डीसी राय महिमापत

सत्संग देवघर की रांची इकाई सत्संग विहार की ओर से शुक्रवार को कोविड-19 सीएम राहत कोष में 1.15 लाख रुपये का दान दिया गया है.

Satsang vihar donated money in Ranchi, डीसी को चेक सौंपते सत्संग के सदस्य
डीसी को चेक सौंपते सत्संग के सदस्य
author img

By

Published : May 22, 2020, 8:04 PM IST

रांची: सत्संग देवघर की रांची इकाई सत्संग विहार की ओर से शुक्रवार को कोविड-19 सीएम राहत कोष में 1.15 लाख रुपये का दान दिया गया है. रांची इकाई के प्रतिनिधि डॉ आरएस पान ने जिले के डीसी राय महिमापत रे से मिलकर उन्हें दान की राशि का चेक प्रदान किया है.

डीसी ने जताया आभार

दरअसल कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 सीएम रिलीफ फंड की स्थापना की गई है. इस फंड में कोई भी व्यक्ति राहत कार्य के लिए राशि का दान कर सकता है. इसी कड़ी में सत्संग विहार ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कार्य के लिए 1.15 लाख की राशि दी है. इस मौके पर डीसी राय महिमापत रे ने सहायता राशि के लिए सत्संग विहार के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही कहा है कि आमजनों, स्वयंसेवी संस्थानों, प्रशासनिक अधिकारी और सभी तरह के कर्मियों के सहयोग से इस महामारी को जल्द ही मात दिया जाएगा. इसके साथ ही जल्द ही जनजीवन पटरी पर लौट आएगी. वहीं दान की राशि को मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा जा रहा है जिसका उपयोग राहत कार्यों के लिए किया जाएगा.

और पढ़ें - देवघर: गरीबी और लाचारी ने ली एक की जान, कई दिनों से था बीमार

बता दें कि सत्संग देवघर की ओर से पहले ही पीएम केयर्स में 10 करोड़ रुपये का दान दिया जा चुका है. सत्संग के आचार्य देव श्री श्री दादा की ओर से सत्संग की देशभर की इकाई को भी स्थानीय राहत कोष में दान देने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में सत्संग विहार रांची की ओर से दान की राशि सीएम राहत कोष को दी गई है.

रांची: सत्संग देवघर की रांची इकाई सत्संग विहार की ओर से शुक्रवार को कोविड-19 सीएम राहत कोष में 1.15 लाख रुपये का दान दिया गया है. रांची इकाई के प्रतिनिधि डॉ आरएस पान ने जिले के डीसी राय महिमापत रे से मिलकर उन्हें दान की राशि का चेक प्रदान किया है.

डीसी ने जताया आभार

दरअसल कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 सीएम रिलीफ फंड की स्थापना की गई है. इस फंड में कोई भी व्यक्ति राहत कार्य के लिए राशि का दान कर सकता है. इसी कड़ी में सत्संग विहार ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कार्य के लिए 1.15 लाख की राशि दी है. इस मौके पर डीसी राय महिमापत रे ने सहायता राशि के लिए सत्संग विहार के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही कहा है कि आमजनों, स्वयंसेवी संस्थानों, प्रशासनिक अधिकारी और सभी तरह के कर्मियों के सहयोग से इस महामारी को जल्द ही मात दिया जाएगा. इसके साथ ही जल्द ही जनजीवन पटरी पर लौट आएगी. वहीं दान की राशि को मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा जा रहा है जिसका उपयोग राहत कार्यों के लिए किया जाएगा.

और पढ़ें - देवघर: गरीबी और लाचारी ने ली एक की जान, कई दिनों से था बीमार

बता दें कि सत्संग देवघर की ओर से पहले ही पीएम केयर्स में 10 करोड़ रुपये का दान दिया जा चुका है. सत्संग के आचार्य देव श्री श्री दादा की ओर से सत्संग की देशभर की इकाई को भी स्थानीय राहत कोष में दान देने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में सत्संग विहार रांची की ओर से दान की राशि सीएम राहत कोष को दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.