ETV Bharat / state

सरयू राय ने खान सचिव पर उठाए सवाल, CM को लिखा पत्र, पूछा- शाह ब्रदर्स पर मेहरबानी क्यों ? - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

सरयू राय ने विधानसभा में पूछे गए अपने सवाल का हवाला देते हुए खान विभाग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है.

saryu-rai-wrote-letter-to-cm-hemant-soren-regarding-mines-department
सरयू राय ने खान सचिव पर उठाए सवाल
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 7:31 PM IST

रांची: सरयू राय ने विधानसभा में पूछे गए अपने सवाल का हवाला देते हुए खान विभाग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर पत्र लिखा है. उन्होंने पूछा है कि 31 मार्च 2020 को परिसमाप्त राज्य के लौह-अयस्क पट्टाधारियों की ओर से उत्खनित अयस्क की कितनी मात्रा अवशेष रह गई है और राज्य सरकार नीलामी के माध्यम से इसका निस्तार करने के लिये क्या कर रही है ?

लौह-अयस्क अवशेष को बेचने का निर्देश

हाल ही में खान विभाग के सचिव ने एक पट्टाधारी में शाह ब्रदर्स को उनके पास बचे लौह-अयस्क अवशेष को बेचने का निर्देश दिया है, जबकि शाह ब्रदर्स का खनन पट्टा सरकार ने अनियमितताओं के कारण 2019 में रद्द कर दिया था, लेकिन सरकार ने अभी तक सत्यापन नहीं किया है कि शाह ब्रदर्स के पास लौह-अयस्क की कितनी मात्रा में अवशेष है ? फिर भी खान सचिव ने इसे बेचने का आदेश दे दिया है, जबकि राज्य के अन्य परिसमाप्त लौह-अयस्क पट्टाधारियों के अवशेष अयस्क भंडार का सत्यापन खान विभाग की शंकर सिन्हा समिति ने कर लिया है और प्रतिवेदन खान विभाग को सौंप दिया है. हालाकि, इन परिसमाप्त पट्टों के विरूद्ध सत्यापित अवशेष भंडारों को बेचने का निर्देश खान सचिव ने नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें-बीएसएफ का 56 वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

परिसमाप्त पट्टास्थलों पर अवशेष भंडार का सत्यापन

खान सचिव का यह रहस्यमय आदेश आशंकाओं को जन्म देने वाला है. सारंडा वन क्षेत्र में सक्रिय कतिपय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुझे सूचित किया है कि शाह ब्रदर्स के रद्द किये जा चुके खनन पट्टा के विरूद्ध लौह-अयस्क का भंडार अवशेष है ही नहीं. यही कारण है कि खान विभाग की शंकर सिन्हा समिति ने सभी परिसमाप्त पट्टास्थलों पर जाकर अवशेष भंडार का सत्यापन किया है, लेकिन शाह ब्रदर्स के रद्द किये जा चुके पट्टा स्थल पर अवस्थित अवशेष लौह-अयस्क भंडार की उपलब्धता पर मौन साध लिया है. आखिर क्या कारण है कि अन्य सभी परिसमाप्त पट्टाधारियों के अवशेष भंडार का सत्यापन शंकर सिन्हा समिति ने किया, लेकिन शाह ब्रदर्स का नहीं किया ?

अवशेष भंडार का राज्यहित में निस्तार

इसके अलावा शाह ब्रदर्स के तथाकथित अवशेष लौह-अयस्क भंडार को बेचने का खान सचिव का निर्देश नियमानुकुल नहीं है. अगर आगे अन्य परिसमाप्त पट्टाधारियों के अवशेष अयस्क भंडारों को बेचने का आदेश खान सचिव देते हैं तो यह संभावित निर्देश भी नियमानुकुल नहीं होगा. कारण कि खनिज समानुदान नियमावली के नियम 12 जीजी के अनुसार, परिसमाप्त पट्टों के उत्खनित अयस्क अवशेष भंडार को बेचने का अधिकार पट्टाधारियों को मात्र 6 माह तक ही है. इस संबंध में एक माह की अवधि विस्तार का प्रावधान भी है, लेकिन 7 माह की अवधि बीत जाने के उपरांत यह दायित्व राज्य सरकार का हो जाता है कि वह अवशेष भंडार का राज्यहित में निस्तार किस भांति करती है ? इस आलोक में खान सचिव ने लौह-अयस्क के तथाकथित अवशेष भंडार को बेचने का मे० शाह ब्रदर्स को आदेश देना सही नहीं है, नियम के प्रतिकुल है.

ये भी पढ़ें-अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल

अयस्क भंडारों की मात्रा के सत्यापन की प्रक्रिया

अयस्क भंडारों की मात्रा के सत्यापन की प्रक्रिया के बारे मे सर्वोच्च न्यायालय का स्पष्ट निर्देश है कि शंकर सिन्हा समिति ने सत्यापन के दौरान इन निर्देशों का पालन किया है या नहीं, इसकी जानकारी ली जानी चाहिए. 2019 में ही रद्द किया जा चुका शाह ब्रदर्स का पट्टा हो या गत 31 मार्च 2020 को परिसमाप्त हुये अन्य पट्टे हों, इन पट्टाधारियों के पास अब वन स्वीकृति नहीं है, जिसके आधार पर वे वन क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां संचालित कर सकें. भले ही यह आर्थिक गतिविधि अवशेष लौह अयस्क भंडार को बेचने के लिये ही क्यों नहीं हो. ऐसी गतिविधि के लिये खान सचिव ने किसी परिसमाप्त या रद्द पट्टाधारी को निर्देश देना अनुचित और गैरकानूनी है.

नियमों की अवहेलना

वन अधिनियम 1980 के नियम 2, 3 और अन्य इस बारे में स्पष्ट है. खान सचिव ने इन नियमों की अवहेलना की है. इसके लिए उनसे स्पष्टीकरण पूछा जाना चाहिए और उनपर कारवाई होनी चाहिये. राज्य सरकार के वन विभाग की अनुमति के बिना कोई भी विभाग किसी भी प्रकार की आर्थिक गतिविधि वन क्षेत्र में संचालित नहीं कर सकता है. सरयू राय ने सुझाव दिया है कि राज्य सरकार वन विभाग के सक्षम अधिकारी सहित खान और वाणिज्य-कर विभाग के योग्य अधिकारियों का एक समूह गठित करें और इसकी देखरेख में रद्द/परिसमाप्त लौह-अयस्क पट्टों के विरूद्ध उत्खनित अवशेष अयस्क भंडारों का निस्तार करें.

रांची: सरयू राय ने विधानसभा में पूछे गए अपने सवाल का हवाला देते हुए खान विभाग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर पत्र लिखा है. उन्होंने पूछा है कि 31 मार्च 2020 को परिसमाप्त राज्य के लौह-अयस्क पट्टाधारियों की ओर से उत्खनित अयस्क की कितनी मात्रा अवशेष रह गई है और राज्य सरकार नीलामी के माध्यम से इसका निस्तार करने के लिये क्या कर रही है ?

लौह-अयस्क अवशेष को बेचने का निर्देश

हाल ही में खान विभाग के सचिव ने एक पट्टाधारी में शाह ब्रदर्स को उनके पास बचे लौह-अयस्क अवशेष को बेचने का निर्देश दिया है, जबकि शाह ब्रदर्स का खनन पट्टा सरकार ने अनियमितताओं के कारण 2019 में रद्द कर दिया था, लेकिन सरकार ने अभी तक सत्यापन नहीं किया है कि शाह ब्रदर्स के पास लौह-अयस्क की कितनी मात्रा में अवशेष है ? फिर भी खान सचिव ने इसे बेचने का आदेश दे दिया है, जबकि राज्य के अन्य परिसमाप्त लौह-अयस्क पट्टाधारियों के अवशेष अयस्क भंडार का सत्यापन खान विभाग की शंकर सिन्हा समिति ने कर लिया है और प्रतिवेदन खान विभाग को सौंप दिया है. हालाकि, इन परिसमाप्त पट्टों के विरूद्ध सत्यापित अवशेष भंडारों को बेचने का निर्देश खान सचिव ने नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें-बीएसएफ का 56 वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

परिसमाप्त पट्टास्थलों पर अवशेष भंडार का सत्यापन

खान सचिव का यह रहस्यमय आदेश आशंकाओं को जन्म देने वाला है. सारंडा वन क्षेत्र में सक्रिय कतिपय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुझे सूचित किया है कि शाह ब्रदर्स के रद्द किये जा चुके खनन पट्टा के विरूद्ध लौह-अयस्क का भंडार अवशेष है ही नहीं. यही कारण है कि खान विभाग की शंकर सिन्हा समिति ने सभी परिसमाप्त पट्टास्थलों पर जाकर अवशेष भंडार का सत्यापन किया है, लेकिन शाह ब्रदर्स के रद्द किये जा चुके पट्टा स्थल पर अवस्थित अवशेष लौह-अयस्क भंडार की उपलब्धता पर मौन साध लिया है. आखिर क्या कारण है कि अन्य सभी परिसमाप्त पट्टाधारियों के अवशेष भंडार का सत्यापन शंकर सिन्हा समिति ने किया, लेकिन शाह ब्रदर्स का नहीं किया ?

अवशेष भंडार का राज्यहित में निस्तार

इसके अलावा शाह ब्रदर्स के तथाकथित अवशेष लौह-अयस्क भंडार को बेचने का खान सचिव का निर्देश नियमानुकुल नहीं है. अगर आगे अन्य परिसमाप्त पट्टाधारियों के अवशेष अयस्क भंडारों को बेचने का आदेश खान सचिव देते हैं तो यह संभावित निर्देश भी नियमानुकुल नहीं होगा. कारण कि खनिज समानुदान नियमावली के नियम 12 जीजी के अनुसार, परिसमाप्त पट्टों के उत्खनित अयस्क अवशेष भंडार को बेचने का अधिकार पट्टाधारियों को मात्र 6 माह तक ही है. इस संबंध में एक माह की अवधि विस्तार का प्रावधान भी है, लेकिन 7 माह की अवधि बीत जाने के उपरांत यह दायित्व राज्य सरकार का हो जाता है कि वह अवशेष भंडार का राज्यहित में निस्तार किस भांति करती है ? इस आलोक में खान सचिव ने लौह-अयस्क के तथाकथित अवशेष भंडार को बेचने का मे० शाह ब्रदर्स को आदेश देना सही नहीं है, नियम के प्रतिकुल है.

ये भी पढ़ें-अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल

अयस्क भंडारों की मात्रा के सत्यापन की प्रक्रिया

अयस्क भंडारों की मात्रा के सत्यापन की प्रक्रिया के बारे मे सर्वोच्च न्यायालय का स्पष्ट निर्देश है कि शंकर सिन्हा समिति ने सत्यापन के दौरान इन निर्देशों का पालन किया है या नहीं, इसकी जानकारी ली जानी चाहिए. 2019 में ही रद्द किया जा चुका शाह ब्रदर्स का पट्टा हो या गत 31 मार्च 2020 को परिसमाप्त हुये अन्य पट्टे हों, इन पट्टाधारियों के पास अब वन स्वीकृति नहीं है, जिसके आधार पर वे वन क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां संचालित कर सकें. भले ही यह आर्थिक गतिविधि अवशेष लौह अयस्क भंडार को बेचने के लिये ही क्यों नहीं हो. ऐसी गतिविधि के लिये खान सचिव ने किसी परिसमाप्त या रद्द पट्टाधारी को निर्देश देना अनुचित और गैरकानूनी है.

नियमों की अवहेलना

वन अधिनियम 1980 के नियम 2, 3 और अन्य इस बारे में स्पष्ट है. खान सचिव ने इन नियमों की अवहेलना की है. इसके लिए उनसे स्पष्टीकरण पूछा जाना चाहिए और उनपर कारवाई होनी चाहिये. राज्य सरकार के वन विभाग की अनुमति के बिना कोई भी विभाग किसी भी प्रकार की आर्थिक गतिविधि वन क्षेत्र में संचालित नहीं कर सकता है. सरयू राय ने सुझाव दिया है कि राज्य सरकार वन विभाग के सक्षम अधिकारी सहित खान और वाणिज्य-कर विभाग के योग्य अधिकारियों का एक समूह गठित करें और इसकी देखरेख में रद्द/परिसमाप्त लौह-अयस्क पट्टों के विरूद्ध उत्खनित अवशेष अयस्क भंडारों का निस्तार करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.