रांची: झारखंड विधान सभा के परिणाम के बाद बिहार में एनडीए की एक बार फिर सरकार बन रही है. बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को चुनना है. बिहार की जनता ने एनडीए को 125 सीटों का जनाधार दिया है, तो वहीं महागठबंधन को 110 सीट मिले हैं. जिसे लेकर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को सरकार बनाने का मौका दिया है.
तेजस्वी यादव को बताया बधाई का पात्र
सरयू राय ने कहा कि वे खुद चुनाव प्रचार में गए थे. शुरुआती दौर में ऐसा लगता था कि एनडीए की सीटें घटेगी. लेकिन सरकार एनडीए की ही बनेगी और ऐसा ही हुआ है. वहीं, उन्होंने महागठबंधन के तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए कहा कि सच में अगर बधाई के कोई पात्र हैं तो वह तेजस्वी यादव हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा सीट भी आरजेडी ने लाया है.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में सशक्त हो रही बेटियां, दी जा रही सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
तेजस्वी यादव को किया अभिमन्यु से संबोधित
सरयू राय ने कहा कि तेजस्वी यादव को अभिमन्यु से संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह अभिमन्यु चक्रव्यूह को युद्ध में कूद पड़ा था. उसी तरह से तेजस्वी यादव ने सीटे बटोरने का काम किया है. भले ही तेजस्वी यादव अंतिम फाटक को तोड़ नहीं सके लेकिन फिर भी तेजस्वी बधाई के पात्र हैं.