रांची: झारखंड के हजारों छात्र कोटा में फंसे हुए हैं, जिन्हें लाने के लिए सरकार ने अबतक कोई पहल नहीं की है, हालांकि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने पहल कर झारखंड के 12 छात्र- छात्राओं को कोटा से झारखंड वापस लाया है.
सरयू राय ने ट्वीट किया है कि कोटा से आ रहे छात्र-छात्राओं की सुरक्षित यात्रा के लिए झारखंड के डीजीपी से बात हुई. मैंने कहा कि आप बीच के राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी के डीजीपी से लिखित आग्रह करें, कि इस राह पर पुलिस पेट्रोलिंग होती रहे और छात्र-छात्राओं की कठिनाई दूर हो. एक हेल्पलाइन भी जारी करें. वे ऐसा करेंगे.
इसे भी पढ़ें:- CM हेमंत ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- छात्रों और मजदूरों की वापसी का आदेश दे सरकार
आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण झारखंड के कई छात्र, मजदूर और कामगार दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं. कोटा में फंसे छात्रों को लेकर झारखंड में लगातार राजनीति हो रही है. झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा था कि इस हालात में किसी को भी झारखंड नहीं लाया जा सकता है.