जमशेदपुर: बिरसा नगर थाना क्षेत्र स्थित हरमिंदर के पास बीजेपी नेता सह वकील प्रकाश यादव का हत्या मामला अब राजनितिक रंग लेने लगा है. इस मामले को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने भी गंभीरता से लिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डीजीपी को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई को कराने की मांग की है, ताकि हत्याकांड पर से पर्दा उठ सके.
जमशेदपुर के बिष्टूपुर स्थित आवास में संवाददाता सम्मेलन करके इस घटना को लेकर हो रहे राजनीतिक बयानबाजी पर सरयू राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर भी जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और उनके नए सहयोगी इस मामले को राजनीति रंग दे रहे हैं, वह पूरी तरह गलत है. उन्होने इस मामले में उनके कार्यकर्ताओं पर लगे आरोप को निराधार बताया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से सरकार पर जमीन विवाद में हत्या करने या करवाने का आरोप लगा है, वह बिल्कुल गलत है. उन्होने इस मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुरः बीजेपी नेता की हत्या पर राजनीति, विधायक के संरक्षण में हैं अपराधीः रघुवर दास
सरयू राय ने कहा है कि मृतक अधिवक्ता बीजेपी के कार्यकर्ता थे, अभी झारखंड में झामुमो और काग्रेस की सरकार है और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को झारखंड पुलिस की जांच पर विश्वास नहीं होगा, इसलिए मुख्यमंत्री इस मामले को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए इसकी जांच सीबीआई को सौंप दें. उन्होंने कहा है कि अगर इस मामले का खुलासा नहीं होता है तो भारतीय जन मोर्चा के कार्यकर्ता जिला प्रशासन के सामने घरना प्रर्दशन करेंगे. सरयू राय ने कहा कि हत्या के पहले मृतक अधिवक्ता प्रकाश यादव ने अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट डाला था और वह पोस्ट भी जांच का विषय है.
सरयू राय ने कहा कि बिरसा नगर में कौन जमीन माफिया को आश्रय दे रहा है, वे सभी लोग जानते हैं और वे इस मामले का भंडाफोड़ करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने 3 सदस्यीय कमेटी बना दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि मंगलवार की रात बिरसा नगर थाना क्षेत्र स्थित हरि मंदिर के पास बैठे बीजेपी कार्यकर्ता सह अधिवक्ता प्रकाश यादव की अज्ञात लोगों ने तलवार से हत्या कर दी थी.