रांची: झारखंड सरकार ने एक आईएएस अधिकारी समेत दो भारतीय वन सेवा पदाधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है. इस बाबत कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग के जरिए अधिसूचना जारी की गई है.
वहीं, भारतीय वन सेवा के अधिकारी सर्वेश सिंघल को जैप आईटी का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. वे प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर कार्यरत थे. इसके अलावा सिंघल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
ये भी पढ़ें- दुमकाः मैट्रिक के कॉपियों की जांच जारी, गाइडलाइन का पालन करते हुए शिक्षक कर रहे मुल्यांकन
भारतीय वन सेवा के अधिकारी अजय कुमार रस्तोगी को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वापस भेज दिया गया है. वहीं, अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव के साथ-साथ श्रम आयुक्त और सूचना प्रौद्योगिकी एवं एक गवर्नेस विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.