रांची: संजीवनी बिल्डकॉन जमीन घोटाला से संबंधित मामले के आरोपी संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक जेडी नंदी की दोनों पत्नियों अनामिका नंदी और अनीता नंदी को सीबीआई की विशेष अदालत से झटका लगा है. सीबीआई की विशेष अदालत ए के मिश्रा की अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:- देवघर जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, अदालत ने खारिज की याचिका
3 जून को ठगी के एक मामले में सीबीआई के विशेष जज एके मिश्रा ने संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक जेडी नंदी की पत्नी अनामिका नंदी को राहत देने से इंकार करते हुए निचली अदालत से 3 साल की सजा को बरकरार रखा था.