ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सहिया का मोरहाबादी मैदान में महाजुटान, स्थायीकरण और मानदेय में बढ़ोतरी की मांग

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 5:19 PM IST

राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में सोमवार को स्वास्थ्य सहिया का महाजुटान हुआ (Sahiya Mahajutan Morahabadi Maidan). इस दौरान सहिया ने स्थायीकरण और मानदेय में बढ़ोतरी की मांग उठाई.

Sahiya Mahajutan Morahabadi Maidan
स्वास्थ्य सहिया का मोरहाबादी मैदान में महाजुटान

रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की सहिया जुटीं (Sahiya Mahajutan Morahabadi Maidan). हजारों की संख्या में सहिया बहनें जुटीं और प्रदर्शन किया. सहिया का राजभवन तक मार्च निकालने की भी योजना है. यह मार्च राजभवन पहुंचेगा, यहां सहिया का प्रतिनिधिमंडल राजभवन में अपना ज्ञापन सौंपेगा. सहिया बहनें मांग करेंगी कि उन्हें राज्य सरकार के कर्मचारी का दर्जा मिले. साथ ही उनके वेतनमान में बढ़ोतरी की जाए.

ये भी पढ़ें- झारखंड में सड़क पर सत्ता पक्ष, राजभवन के सामने हुंकार, केंद्र पर सरकार को अस्थिर करने का लगाया आरोप


बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहीं सभी सहिया महज दो हजार रुपया प्रतिमाह पर काम कर रहीं हैं और उन्हें राज्य सरकार की कोई सुविधा भी नहीं मिलती. सभी सहिया की राज्य सरकार से मांग है कि उनके मानदेय में बढ़ोतरी की जाए और नियमानुसार उन्हें 18 हजार न्यूनतम वेतन दिया जाए. स्वास्थ्य सहिया ने कहा कि आज की रैली के बाद यदि सरकार उनकी मांगों को अनसुनी करती है तो आने वाले समय में वे आंदोलन और उग्र करेंगी.

वहीं झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अराजपत्रित कर्मचारी मोराबादी मैदान पहुंचे और यहां से राजभवन तक पैदल मार्च निकालकर अपनी मांग को सरकार के समक्ष रखने का फैसला किया. इस आंदोलन में स्वास्थ्य विभाग से सहिया के साथ-साथ सहिया साथी, बीटीटी, एसटीटी के अलावा पशुपालन विभाग के एआई कर्मचारी सहित जलसहिया शामिल हुए.

आज प्रदर्शनों का वारः झारखंड में आज प्रदर्शनों का वार है. सोमवार को कर्मचारी से सरकार तक प्रदर्शन के लिए सड़क पर है. सहिया को राजभवन मार्च तो है ही, पिछले महीनों कई साल बाद पद से हटाई गईं पोषण सखी भी सरकार का ध्यान खींचने के लिए विरोध मार्च निकालने वाली हैं. वहीं, झारखंड में भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने प्रखंडस्तरीय आंदोलन की शुरुआत की है तो संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग को लेकर झामुमो केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसमें मंत्री भी शामिल हो रहे हैं.

रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की सहिया जुटीं (Sahiya Mahajutan Morahabadi Maidan). हजारों की संख्या में सहिया बहनें जुटीं और प्रदर्शन किया. सहिया का राजभवन तक मार्च निकालने की भी योजना है. यह मार्च राजभवन पहुंचेगा, यहां सहिया का प्रतिनिधिमंडल राजभवन में अपना ज्ञापन सौंपेगा. सहिया बहनें मांग करेंगी कि उन्हें राज्य सरकार के कर्मचारी का दर्जा मिले. साथ ही उनके वेतनमान में बढ़ोतरी की जाए.

ये भी पढ़ें- झारखंड में सड़क पर सत्ता पक्ष, राजभवन के सामने हुंकार, केंद्र पर सरकार को अस्थिर करने का लगाया आरोप


बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहीं सभी सहिया महज दो हजार रुपया प्रतिमाह पर काम कर रहीं हैं और उन्हें राज्य सरकार की कोई सुविधा भी नहीं मिलती. सभी सहिया की राज्य सरकार से मांग है कि उनके मानदेय में बढ़ोतरी की जाए और नियमानुसार उन्हें 18 हजार न्यूनतम वेतन दिया जाए. स्वास्थ्य सहिया ने कहा कि आज की रैली के बाद यदि सरकार उनकी मांगों को अनसुनी करती है तो आने वाले समय में वे आंदोलन और उग्र करेंगी.

वहीं झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अराजपत्रित कर्मचारी मोराबादी मैदान पहुंचे और यहां से राजभवन तक पैदल मार्च निकालकर अपनी मांग को सरकार के समक्ष रखने का फैसला किया. इस आंदोलन में स्वास्थ्य विभाग से सहिया के साथ-साथ सहिया साथी, बीटीटी, एसटीटी के अलावा पशुपालन विभाग के एआई कर्मचारी सहित जलसहिया शामिल हुए.

आज प्रदर्शनों का वारः झारखंड में आज प्रदर्शनों का वार है. सोमवार को कर्मचारी से सरकार तक प्रदर्शन के लिए सड़क पर है. सहिया को राजभवन मार्च तो है ही, पिछले महीनों कई साल बाद पद से हटाई गईं पोषण सखी भी सरकार का ध्यान खींचने के लिए विरोध मार्च निकालने वाली हैं. वहीं, झारखंड में भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने प्रखंडस्तरीय आंदोलन की शुरुआत की है तो संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग को लेकर झामुमो केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसमें मंत्री भी शामिल हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.