ETV Bharat / state

रूपा तिर्की केस: बाबूलाल मरांडी पर जेएमएम का पलटवार, बेतुका बयान देने का लगाया आरोप - Unrestrained statement

रूपा तिर्की खुदकुशी केस में बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी के सीबीआई जांच की मांग और आरोपी पंकज मिश्रा को बचाने के आरोपों का जेएमएम ने जवाब दिया है, केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा की बाबूलाल जो बयान दे रहे हैं वो उनको शोभा नहीं देता है. इसके साथ ही उन्होंने रूपा तिर्की केस में जांच के बाद सबकुछ स्पष्ट हो जाने की बात कही है.

rupa tirky case
रूपा तिर्की केस
author img

By

Published : May 22, 2021, 9:46 PM IST

रांची: रूपा तिर्की मामले में बाबूलाल मरांडी के बयान पर जेएमएम ने निशाना साधा है. केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल पर मीडिया में बने रहने के लिए ऐसा बयान देने का आरोप लगाया.

बाबूलाल मरांडी पर जेएमएम का पलटवार

ये भी पढ़ें- रूपा तिर्की केस में सियासत: बाबूलाल मरांडी का आरोपी पंकज मिश्रा को बचाने का आरोप, सीबीआई जांच की मांग

बेतुका बयान देते हैं बाबूलाल मरांडी

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी पर एक बार फिर हमला बोला है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को भाजपा के लोग ही नेता प्रतिपक्ष मानना नहीं चाहते हैं. अगर ऐसा होता तो राजधनवार से बाबूलाल मरांडी इस्तीफा देकर दोबारा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ते और जीतकर सदन में आते तो हर कोई उन्हें नेता प्रतिपक्ष मान लेते. उन्होंने कहा बाबूलाल मरांडी प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ बेतुका बयान देते रहते हैं. जो उन्हें शोभा नहीं देता है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी एक बड़े नेता हैं, लेकिन जिस तरीके का वह बयान देते हैं उससे उनका कद छोटा हो जाता है. सुप्रियो भट्टाचार्य के मुताबिक बाबूलाल को संथाल परगना के एक सांसद बरगला रहे हैं, जिनकी बातों में आकर वे कुछ भी बोल रहे हैं.

रूपा तिर्की मामले की हो रही जांच

सुप्रियो भट्टाचार्य के मुताबिक रूपा तिर्की मामले में सरकार हर वह काम कर रही है जो किसी को न्याय दिलाने के लिए करना चाहिए. मुख्यमंत्री खुद इस मामले को देख रहे हैं. समय आने पर जांच के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा. उन्होंने बीजेपी पर इस मामले में लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

वैक्सीनेशन में केंद्र नहीं कर रहा सहयोग

सुप्रियो भट्टाचार्य ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में केंद्र पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कोरोना वायरस पीक पर है और लोगों को परेशानी हो रही है. उन परेशानियों को दूर करने की कोशिश भी राज्य सरकार की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार के नीतियों के कारण तमाम स्थिति उत्पन्न हुई है. अगर केंद्र सरकार राज्य सरकारों का सहयोग कर काम करती तो आज पूरे देश भर में हाहाकार नहीं मचता.

बाबूलाल ने क्या लगाए थे आरोप?

रूपा तिर्की के मौत मामले में बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर सवाल खड़े करते हुए आरोपी को बचाने का आरोप लगाया था. बाबूलाल मरांडी ने वैक्सीनेशन को लेकर भी सरकार की योजनाओं को गलत बताया था. उनके इसी आरोप का सुप्रियो भट्टाचार्य ने जवाब दिए.

रांची: रूपा तिर्की मामले में बाबूलाल मरांडी के बयान पर जेएमएम ने निशाना साधा है. केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल पर मीडिया में बने रहने के लिए ऐसा बयान देने का आरोप लगाया.

बाबूलाल मरांडी पर जेएमएम का पलटवार

ये भी पढ़ें- रूपा तिर्की केस में सियासत: बाबूलाल मरांडी का आरोपी पंकज मिश्रा को बचाने का आरोप, सीबीआई जांच की मांग

बेतुका बयान देते हैं बाबूलाल मरांडी

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी पर एक बार फिर हमला बोला है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को भाजपा के लोग ही नेता प्रतिपक्ष मानना नहीं चाहते हैं. अगर ऐसा होता तो राजधनवार से बाबूलाल मरांडी इस्तीफा देकर दोबारा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ते और जीतकर सदन में आते तो हर कोई उन्हें नेता प्रतिपक्ष मान लेते. उन्होंने कहा बाबूलाल मरांडी प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ बेतुका बयान देते रहते हैं. जो उन्हें शोभा नहीं देता है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी एक बड़े नेता हैं, लेकिन जिस तरीके का वह बयान देते हैं उससे उनका कद छोटा हो जाता है. सुप्रियो भट्टाचार्य के मुताबिक बाबूलाल को संथाल परगना के एक सांसद बरगला रहे हैं, जिनकी बातों में आकर वे कुछ भी बोल रहे हैं.

रूपा तिर्की मामले की हो रही जांच

सुप्रियो भट्टाचार्य के मुताबिक रूपा तिर्की मामले में सरकार हर वह काम कर रही है जो किसी को न्याय दिलाने के लिए करना चाहिए. मुख्यमंत्री खुद इस मामले को देख रहे हैं. समय आने पर जांच के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा. उन्होंने बीजेपी पर इस मामले में लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

वैक्सीनेशन में केंद्र नहीं कर रहा सहयोग

सुप्रियो भट्टाचार्य ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में केंद्र पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कोरोना वायरस पीक पर है और लोगों को परेशानी हो रही है. उन परेशानियों को दूर करने की कोशिश भी राज्य सरकार की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार के नीतियों के कारण तमाम स्थिति उत्पन्न हुई है. अगर केंद्र सरकार राज्य सरकारों का सहयोग कर काम करती तो आज पूरे देश भर में हाहाकार नहीं मचता.

बाबूलाल ने क्या लगाए थे आरोप?

रूपा तिर्की के मौत मामले में बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर सवाल खड़े करते हुए आरोपी को बचाने का आरोप लगाया था. बाबूलाल मरांडी ने वैक्सीनेशन को लेकर भी सरकार की योजनाओं को गलत बताया था. उनके इसी आरोप का सुप्रियो भट्टाचार्य ने जवाब दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.