रांची: राजधानी के बेड़ो प्रखंड स्थित मुरतो गांव में गुरुवार को पांच युवकों में कोरोना वायरस के संक्रमण होने की अफवाह फैल गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया.
गांव में हड़कंप
रांची के बेड़ो प्रखंड स्थित मुरतो गांव में कुछ युवक केरल से वापस अपने घर पहुंचे, जिनमें से दो की तबीयत खराब हो गई, जिससे ग्रामीणों में शक था कि ये सभी कोरोना से ग्रसित हैं. इस मामले को लेकर गांव में हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची. जांच के बाद उन्होंने बताया कि इनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाये गये हैं. फिर भी उन्हें एक सप्ताह तक घर में चेहरे पर मास्क लगा कर रहने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः झारखंड पुलिस के सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर लगा ब्रेक
इधर, चिकित्सा प्रभारी डॉ विनीता कुमारी ने बताया कि लोगों को किसी भी तरह की अफवाह से बचना चाहिए और किसी भी व्यक्ति में तेज बुखार, खांसी, सर्दी हो तो उसे स्वास्थ्य केंद्र लेकर आएं या अस्पताल को इसके बारे में सूचना दें, डरे नहीं.