रांची: आरयू के 33 शिक्षकों का वेतन निर्धारण कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के वेतन निर्धारण समिति (Pay Fixation Committee) की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. वहीं आरयू की कुलपति कामिनी कुमार (VC Kamini Kumar) ने राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) से मुलाकात की है. उन्होंने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की गतिविधियों और शैक्षणिक क्रियाकलापों की जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें: शिक्षकों की कमी से जूझ रहा विश्वविद्यालय, कब होगा स्थायी समाधान!
कोरोना महामारी के कारण सभी शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन ऑनलाइन हो रहा है. वहीं फाइनल एग्जाम ऑफलाइन आयोजित करने को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से निर्णय भी लिया गया है. हालांकि राज्य सरकार की ओर से इस मामले को लेकर अब तक हरी झंडी नहीं मिली है. ऐसे ही और भी कई मामलों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति ने राज्यपाल को अवगत कराया है.
33 शिक्षकों का वेतन निर्धारण
वहीं आरयू के वेतन निर्धारण समिति की बैठक हुई, जिसमें वेतन निर्धारण समिति ने कुल 33 शिक्षकों का वेतन निर्धारण कर दिया है. बैठक के दौरान कुल 16 एजेंडों पर चर्चा हुई और सहमति बनी है. बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति कामिनी कुमार, सचिव डॉ एमसी मेहता समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. शिक्षकों के वेतन निर्धारण का मामला लंबे समय से लटका हुआ था. शिक्षक लगातार वेतन निर्धारण की मांग कर रहे थे. यह मामला शिक्षा विभाग के साथ-साथ राज्य सरकार के पास भी पहुंच गया था.
इसे भी पढ़ें: शिक्षा विभाग के फरमान से उड़ी गरीब अभिभावकों की नींद, ऑनलाइन क्लास नहीं करने पर ड्रॉप आउट होंगे बच्चे
नामांकन को लेकर विश्वविद्यालय रेस
रांची विश्वविद्यालय की ओर से नामांकन को लेकर भी तैयारी की जा रही है. मैट्रिक और इंटर में पास आउट होने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. चांसलर पोर्टल के माध्यम से ही नामांकन होगा. विद्यार्थियों के अंकपत्र और उनके प्राप्तांक को ध्यान में रखते हुए सहुलियत दी जाएगी. छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए अलग से कंट्रोल रूम का गठन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है, कि नामांकन में पिछले साल जो कमियां रह गई थी, उन कमियों को समय रहते दूर कर लिया जाएगा. इस साल कोरोना वायरस के मद्देनजर विद्यार्थी बाहर जाना नहीं चाहते हैं और अपने राज्य में ही नामांकन लेना चाहते हैं. इसे देखते हुए भी विश्वविद्यालय में बेहतर तरीके से नामांकन की प्रक्रिया संचालित की जाएगी.