ETV Bharat / state

रांची विश्वविद्यालाय का दीक्षांत समारोहः इस बार आरयू के 79 गोल्ड मेडल में 49 बेटियों के हैं नाम

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 6:48 PM IST

रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह का आयोजन 4 फरवरी को किया जा रहा है. समारोह को लेकर तमाम जानकारियां रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा की है. इस बार 79 टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा, जिसमें 49 मेडल लड़कियों के नाम हैं.

Ranchi University's Convocation
रांची विश्वविद्यालाय में दीक्षांत समारोह

रांची : रांची विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन 4 फरवरी को किया जा रहा है. यह विश्वविद्यालय का 35वां दीक्षांत है. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेश बैस शामिल होंगे. कोरोना महामारी को लेकर जारी प्रोटोकॉल के तहत यह समारोह आयोजित होगा. समारोह को लेकर तमाम जानकारियां रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा की है.

यह भी पढ़ें : स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ झारखंड में खेल आयोजन को भी मिले हरी झंडी, एसोसिएशन की मांग

समारोह को लेकर तैयारियां पूरी : कोरोना महामारी के मद्देनजर शिक्षा जगत पर खासा असर पड़ा है. इसी बीच कोरोना के कम होते रफ्तार को देखते हुए. रांची विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित की जा रही है, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. मोरहाबादी स्थित रांची विश्वविद्यालय कैंपस के आर्यभट्ट सभागार में यह समारोह आयोजित होगा. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यपाल रमेश बैस शामिल होंगे. इस बार 79 टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. रांची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 24,372 डिग्रियां वितरित करने के लिए स्वीकृति ली गई है.

आरयू कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने साझा की जानकारियां

कोरोना के मद्देनजर बाय पोस्ट भी डिग्री भेजे जाने की तैयारी की गई है. दीक्षांत समारोह में पीएचडी धारी 104 लोगों को डिग्री प्रदान की जाएगी और 2 लोगों को डिलीट की डिग्री दी जाएगी. पीजी और यूजी मिलाकर 79 टॉपर को राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा. रांची विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दीक्षांत समारोह को लेकर तमाम तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है.

कोरोना प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ख्याल : सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के लिए वॉलिंटियर्स भी तैनात किए जाएंगे. दूसरी और कोरोना महामारी के अन्य प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाएगा. सैनिटाइजर और साफ सफाई की विशेष व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से की जाएगी. कुलपति कामिनी कुमार ने तमाम जानकारी देते हुए कहा कि रांची विश्वविद्याल के लिए 35वां दीक्षांत समारोह ऐतिहासिक क्षण होगा. कोरोना के बीच ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से विद्यार्थियों के बीच डिग्रियां बांटी जाएगी. इसे लेकर 10 लाख 50,000 रुपए का बजट तैयार किया गया है.

रांची : रांची विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन 4 फरवरी को किया जा रहा है. यह विश्वविद्यालय का 35वां दीक्षांत है. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेश बैस शामिल होंगे. कोरोना महामारी को लेकर जारी प्रोटोकॉल के तहत यह समारोह आयोजित होगा. समारोह को लेकर तमाम जानकारियां रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा की है.

यह भी पढ़ें : स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ झारखंड में खेल आयोजन को भी मिले हरी झंडी, एसोसिएशन की मांग

समारोह को लेकर तैयारियां पूरी : कोरोना महामारी के मद्देनजर शिक्षा जगत पर खासा असर पड़ा है. इसी बीच कोरोना के कम होते रफ्तार को देखते हुए. रांची विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित की जा रही है, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. मोरहाबादी स्थित रांची विश्वविद्यालय कैंपस के आर्यभट्ट सभागार में यह समारोह आयोजित होगा. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यपाल रमेश बैस शामिल होंगे. इस बार 79 टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. रांची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 24,372 डिग्रियां वितरित करने के लिए स्वीकृति ली गई है.

आरयू कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने साझा की जानकारियां

कोरोना के मद्देनजर बाय पोस्ट भी डिग्री भेजे जाने की तैयारी की गई है. दीक्षांत समारोह में पीएचडी धारी 104 लोगों को डिग्री प्रदान की जाएगी और 2 लोगों को डिलीट की डिग्री दी जाएगी. पीजी और यूजी मिलाकर 79 टॉपर को राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा. रांची विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दीक्षांत समारोह को लेकर तमाम तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है.

कोरोना प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ख्याल : सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के लिए वॉलिंटियर्स भी तैनात किए जाएंगे. दूसरी और कोरोना महामारी के अन्य प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाएगा. सैनिटाइजर और साफ सफाई की विशेष व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से की जाएगी. कुलपति कामिनी कुमार ने तमाम जानकारी देते हुए कहा कि रांची विश्वविद्याल के लिए 35वां दीक्षांत समारोह ऐतिहासिक क्षण होगा. कोरोना के बीच ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से विद्यार्थियों के बीच डिग्रियां बांटी जाएगी. इसे लेकर 10 लाख 50,000 रुपए का बजट तैयार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.