रांची: आरयू ने राज्य सरकार और उच्च शिक्षा विभाग को अन्य विश्वविद्यालयों की तर्ज पर अपने यहां भी मेडिकल इंस्टीट्यूट के गठन को लेकर एक प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव के तहत कहा गया है कि सदर अस्पताल को इस इंस्टीट्यूट के साथ मिलाकर एक बेहतर मेडिकल इंस्टीट्यूट खोला जा सकता है. आरयू के वीसी ने कहा है कि रांची विश्वविद्यालय की यह महत्वाकांक्षी योजना है, इसके गठन होने से विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा.
देश के अन्य विश्वविद्यालयों के तर्ज पर रांची विश्वविद्यालय का अपना मेडिकल इंस्टीट्यूट हो. इसे लेकर एक प्रस्ताव विश्वविद्यालय की ओर से तैयार किया गया है और इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के साथ-साथ उच्च शिक्षा विभाग को भी भेजा गया है. प्रस्ताव के तहत कहा गया है कि रांची विश्वविद्यालय कैंपस में एक बेहतर मेडिकल इंस्टीट्यूट खोला जा सकता है. इसमें कई संभावनाएं हैं. इस संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के प्रैक्टिस के लिए सदर अस्पताल को जोड़े जाने का सुझाव विश्वविद्यालय की ओर से उच्च शिक्षा विभाग को दिया गया है. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे का मानना है कि यह एक बेहतरीन योजना है और रांची विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना पहले से ही है, विश्वविद्यालय की मंशा है कि विश्वविद्यालय परिसर में ही इसकी व्यवस्था हो, जहां बेहतर पार्किंग के साथ-साथ कॉलेज कैंपस का भी निर्माण किया जा सकता है, इस दिशा में पहल हुई तो रांची विश्वविद्यालय राज्य का ऐसा पहला विश्वविद्यालय होगा, जिसके पास अपना मेडिकल इंस्टीट्यूशन होगा. इसे भी पढ़ें: 8वीं कक्षा तक के छात्रों का होगा ओपन बुक एग्जाम, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किया निर्देश
विश्वविद्यालय ने बनाई कार्य योजना
आरयू ने पूरी कार्य योजना बनाई है और इस कार्य योजना से संबंधित प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा गया है. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में पर्याप्त जगह है और इसका उपयोग उच्च शिक्षा विभाग को करना चाहिए.