रांचीः रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) का सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो खांची 90.4 एफएम को 11वें प्रोजेक्ट मिला है, केंद्र सरकार की सहयोगी संस्थान स्मार्ट नई दिल्ली का है. इस प्रजेक्ट के तहत कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे डोज के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःरेडियो 'खांची' का बढ़ता दायराः उपलब्धियों से भरा सफर, विद्यार्थियों को हो रहा है लाभ
प्रोजेक्ट का नाम 'दो डोज का दम' है. इस प्रोजेक्ट के मिलने के बाद रांची विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कामिनी कुमार ने प्रशंता जाहिर करते हुए कहा की डेढ़ साल में रेडियो खांची को 11 प्रोजेक्ट और एक फैलोशिप मिला. यह रांची विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है. उन्होंने रेडियो खांची की टीम को बधाई दी है.
अब भी जागरुकता की जरूरत
कुलपति ने बताया कि लोग अब भी कोविड-19 के दूसरा डोज लेने में कोताही बरत रहे हैं. इसकी वजह है कि अधिकतर लोगों को लगता है कोरोना संक्रमण खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर सचेत कर रहा है. कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है. कोरोना संक्रमण से सचेत करने के लिए रेडियो खांची लोगों को जागरूक करेगा.
लोगों का जाना जाएगा मंतव्य
प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए रेडियो खांची के निदेशक डॉ. आनंद कुमार ठाकुर ने बताया कि 3 महीने का प्रोजेक्ट है. उन्होंने कहा कि 12 एपिसोड को बनाने के साथ साथ प्रसारण किया जाएगा और एपिसोड्स के जरिए कोरोना की सेकेंड डोज के महत्व पर लोगों की राय लेने के साथ प्रसारित किया जाएगा. इसके साथ ही जागरूकता फैलाने के लिए समाज के बीच जाकर कार्यक्रम बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट को बनाने के लिए लोगों का मंतव्य जानने के लिए सर्वे किया जाएगा और फिर सर्वे के आधार पर कार्यक्रम तैयार किया जाएगा.