रांची: आरयू के परीक्षा बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो.रमेश पांडेय ने की. इस दौरान सेमेस्टर-छह के वैसे छात्र-छात्रा जिनका एक या दो पेपर में बैक है, उन्हें पास किए जाने को लेकर निर्णय लिया गया. ऐसे विद्यार्थियों की संख्या करीब 700 है. इनको यूजीसी के फार्मूले के आधार पर इंटरनल असेसमेंट और इंटरव्यू लेकर पास किया जाएगा. वहीं परीक्षा के वक्त ही तीन छात्राओं की शादी की तारीख तय हो गई थी, उन छात्राओं को शादी के बाद आरयू ने स्पेशल एग्जाम देने की इजाजत दे दी है. छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से स्पेशल एग्जाम लेने के लिए आग्रह किया था
व्यवस्था के तहत छात्र परीक्षा पास करके आगे की तैयारी कर पाएंगे. यूजीसी के दिशा निर्देश के अनुसार जहां परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है. वहां विश्वविद्यालय आंतरिक मूल्यांकन के पैटर्न के आधार पर छात्रों को 50 प्रतिशत अंक दे सकते हैं और शेष 50 प्रतिशत अंक पिछले सेमेस्टर में प्रदर्शन और इंटरव्यू के आधार पर दिया जा सकता है. एप के माध्यम से प्रैक्टिकल एग्जाम और वाइवा आयोजित किया जाएगा. मिड सेमेस्टर में आगामी परीक्षा सेमेस्टर के दौरान प्रैक्टिकल एग्जाम भी आयोजित करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
तीन दिवसीय शिक्षक उन्नयन वेबिनार का समापन
डीएवी झारखंड जोन में चल रहे तीन दिवसीय शिक्षक उन्नयन वेबिनार सोमवार को समाप्त हो गया. वेबिनार में पहले दो दिन शिक्षकों ने अपने विषय विशेषज्ञों से प्रशिक्षण लिया, जबकि वेबिनार के तीसरे और अंतिम दिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विशेषज्ञों ने विस्तार से चर्चा की. नई शिक्षा नीति पर डीएवी गांधीनगर के अजय कुमार सिंह, डीएवी गिद्दी के सुनील कुमार, डीएवी कपिल देव के डॉ. एन के पांडे, डीएवी गांधीनगर के डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव और डीएवी नीरजा सहाय के सत्यप्रकाश ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराया.
इसे भी पढे़ं: सिपाही नियुक्ति नियमों से जुड़ी याचिकाओं पर एक साथ होगी सुनवाई, हाई कोर्ट ने दिए सूचीबद्ध करने के निर्देश
डीएसपीएमयू शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने वीसी से की मुलाकात
डीएसपीएमयू शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने वीसी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के तहत परीक्षा के दौरान शिक्षकों विद्यार्थियों और कर्मचारियों के बचाव से संबंधित सुरक्षा मानकों पर चर्चा की. 2021 के एकेडमिक सेशन में अध्ययन प्रणाली के नियमन और नामांकन संबंधित कार्य को लेकर भी चर्चा हुई. इसके अलावा शिक्षकों के पेंशन संबंधी प्रावधानों के निष्पादन और एकेडमिक कैलेंडर निर्धारित करने की बात कही गई. इसके लिए विभिन्न कमेटी का गठन किया गया है. सभी मामलों को लेकर शिक्षक संघ को कुलपति एसएन मुंडा ने आश्वासन दिया है. बैठक में प्रोवीसी डॉ. कामिनी कुमार, कुलसचिव डॉ. मुकुंद कुमार मेहता, परीक्षा नियंत्राक राजकुमार शर्मा, सीसीडीसी डॉ. लाल गिरिजा शंकर नाथ शाहदेव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.