ETV Bharat / state

सीमित लोगों के बीच होगा आरयू का 34वां दीक्षांत समारोह, 56 टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल

आरयू का 34वां दीक्षांत समारोह 25 से 28 फरवरी के बीच किया जाना है. समारोह में कोरोना को देखते हुए सीमित लोगों को ही आमंत्रित किया गया है. इस बार 56 टॉपर स्डूडेंट को गोल्ड मेडल दिया जाएगा, जिसमें 37 छात्राएं भी शामिल है.

RU 34th convocation will be held among limited people in ranchi
आरयू
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:29 PM IST

रांची: आरयू का 34वां दीक्षांत समारोह इस बार अलग तरीके से मनाया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रबंधन के ओर से जानकारी मिली है कि इस दीक्षांत समारोह में सीमित लोग ही मौजूद रहेंगे. समारोह का आयोजन 25 से 28 फरवरी के बीच किया जाना है. पहली बार सिर्फ यूजी और पीजी के टॉपर ही कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिन्हें गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट दिया जाएगा.



कोरोना महामारी के मद्देनजर कई विश्वविद्यालयों ने इस साल ऑनलाइन तरीके से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया है. बीआईटी मेसरा एक्सआईएसएस, ऑटोनॉमस कॉलेज संत जेवियर के आलावा और भी कई विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन ही दीक्षांत समारोह का आयोजन किया. रांची विश्वविद्यालय के भी 34वां दीक्षांत समारोह में सीमित लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. समारोह में 56 टॉपर स्डूडेंट को गोल्ड मेडल दिया जाएगा, जिसमें 37 छात्राएं भी शामिल है.

इसे भी पढे़ं: सीएम सोरेन ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ की बैठक, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी

33वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे राष्ट्रपति
रांची विश्वविद्यालय की ओर से जानकारी मिल रही है कि आर्यभट्ट सभागार में समारोह आयोजित किए जाएंगे, जबकि पिछले साल मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में समारोह का आयोजन किया गया था. वहीं पिछले साल 33वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. उस दौरान विद्यार्थियों की काफी भीड़ उमड़ी थी.

रांची: आरयू का 34वां दीक्षांत समारोह इस बार अलग तरीके से मनाया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रबंधन के ओर से जानकारी मिली है कि इस दीक्षांत समारोह में सीमित लोग ही मौजूद रहेंगे. समारोह का आयोजन 25 से 28 फरवरी के बीच किया जाना है. पहली बार सिर्फ यूजी और पीजी के टॉपर ही कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिन्हें गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट दिया जाएगा.



कोरोना महामारी के मद्देनजर कई विश्वविद्यालयों ने इस साल ऑनलाइन तरीके से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया है. बीआईटी मेसरा एक्सआईएसएस, ऑटोनॉमस कॉलेज संत जेवियर के आलावा और भी कई विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन ही दीक्षांत समारोह का आयोजन किया. रांची विश्वविद्यालय के भी 34वां दीक्षांत समारोह में सीमित लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. समारोह में 56 टॉपर स्डूडेंट को गोल्ड मेडल दिया जाएगा, जिसमें 37 छात्राएं भी शामिल है.

इसे भी पढे़ं: सीएम सोरेन ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ की बैठक, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी

33वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे राष्ट्रपति
रांची विश्वविद्यालय की ओर से जानकारी मिल रही है कि आर्यभट्ट सभागार में समारोह आयोजित किए जाएंगे, जबकि पिछले साल मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में समारोह का आयोजन किया गया था. वहीं पिछले साल 33वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. उस दौरान विद्यार्थियों की काफी भीड़ उमड़ी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.