रांचीः झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उन्होंने यह जानकारी दी. आरपीएन ने संपर्क में आने वाले लोगों से भी चिकित्सीय एहतियात बरतने और अपनी जांच कराने की अपील की है.
झारखंड के प्रमुख नेताओं के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का सिलसिला जारी है. झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, भाजपा विधायक सीपी सिंह समेत अन्य नेताओं के बाद अब कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह कोरोना संक्रमित मिले हैं. आरपीएन सिंह हाल ही में झारखंड से दिल्ली लौटे हैं. इसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी. इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस पर उन्होंने ट्वीट कर संपर्क में आने वाले लोगों से एहतियात बरतने की अपील की.
ये भी पढ़ें-रांचीः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को मेडिका में कराया गया भर्ती, रिम्स में चल रहा था इलाज
प्रदेश के कांग्रेस कोटे के मंत्रियों से रांची में की थी मुलाकात
मंगलवार को झारखंड प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने रांची के कांग्रेस के स्टेट हेडक्वार्टर में सरकार में कांग्रेस के कोटे के मंत्रियों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने मंत्रियों को कार्यकर्ताओं की बात सुनने समेत कई हिदायतें दी थीं. सिंह ने विधायकों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की थी. वहीं दुमका और बेरमो उपचुनाव की तिथि की घोषणा के बाद स्वर्गीय विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े बेटे अनूप सिंह ने स्टेट गेस्ट हाउस में आरपीएन सिंह से मुलाकात की थी.