रांची: आरपीएफ की ओर से रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जागरुक करने के लिए ड्राइव चलाया गया. इस दौरान यात्रियों के बीच आरपीएफ की टीम ने मास्क बांटे और फूल देकर उन्हें स्टेशन पर स्वागत किया.
यह भी पढ़ें: कोरोना तुम जाना...फिर लौट के मत आना
तेजी से फैल रहा कोरोना
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना के केस बढ़े हैं. पिछले दिनों जहां एक्टिव केस की संख्या 500 से कम हो गई थी वहीं, अब यह बढ़कर 750 के पार पहुंच गया है. रांची और जमशेदपुर में ज्यादा केस आ रहे हैं. इसी के चलते आरपीएफ ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को जागरुक किया और सभी से मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील की.