रांची: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर झारखंड की राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 26 जनवरी को रांची में सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इस दौरान बड़े वाहन बदले हुए रूट से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. हालांकि इस दौरान छोटे वाहनों को पूर्व की भांति आने जाने दिया जाएगा. लेकिन सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-चाईबासा में पुलिस लाठीचार्ज के दूसरे दिन पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात
बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए 26 जनवरी को यातायात में परिवर्तन किया गया है. इसके तहत 26 जनवरी बुधवार को सुबह शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है. सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शहर में बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री रहेगी. इसके लिए शहर के 18 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है. वहीं छोटे वाहन महान कर्म टोली चौक से जेल चौक की ओर जा आ जा सकेंगे. उपायुक्त आवास और गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले पदाधिकारी, कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ाई में जुड़े लोग, मीडिया तथा पास वाले भारी वाहनों को शहर में एंट्री मिल सकेगी.
बड़े वाहन का यह रूट रहेगाः कांके पिठौरिया की ओर से आने वाले वाहन बोडया, चाईबासा- खूंटी से आने वाले वाहन बिरसा चौक, गुमला सिमडेगा से आने वाले वाहन कटहल मोड़, आईटीआई बस स्टैंड, जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहन नामकुम, बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए आने वाले वाहन बूटी मोड़ तक ही आ सकेंगे.
छोटे वाहन का यह रूटः मान्या प्लेस की तरफ से स्टेट गेस्ट हाउस की तरफ जाना वर्जित होगा. कांके रोड रातू रोड और रेडियम चौक की तरफ से बढ़िया जाने वाले वाहन करम टोली चौक होकर जाएंगे. एटीआई मोड़ तथा सिदो कानू पार्क मोड़ की ओर से सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.