ETV Bharat / state

मांझी के 'दारू मंत्र' पर बवाल, लालू की बेटी बोली- है हिम्मत तो रात में मारो छापा - बिहार अपडेट न्यूज

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने जीतन राम मांझी के बयान ( Manjhi Statement on sharabbandi kanoon ) पर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. रोहिणी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार पुलिस दुल्हन के रूम में चेक करने पहुंच जाती है लेकिन IAS, जज, बड़े नेता के बेडरूम या बाथरूम में चेक करने नहीं जाती. पढ़ें पूरी खबर...

Manjhi said engineers doctors ias ips judges drink alcoho
Manjhi said engineers doctors ias ips judges drink alcoho
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 5:35 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) के बयान पर बवाल मचा हुआ है. शराबबंदी ( Liquor Ban in Bihar ) पर मांझी के 'दारू मंत्र' पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ( Rohini Acharya React on Jitan Ram Manjhi Statement ) ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. रोहिणी ने कहा कि है हिम्मत है तो रात में तलाशी लो.

दरअसल, जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि बिहार में बड़े लोग, धनवान लोग रात में शराब पीते हैं. मांझी ने आगे कहा था कि बिहार में जज, IAS, IPS, डॉक्टर, इंजीनियर और सभी धनवान लोग रात 10 बजे के बाद शराब पीते ( jitan ram manjhi on liquor drink ) हैं. ये लोग शराब लिमिट में पीते हैं. मांझी ने कहा कि हम लोग अपने गरीब भाइयों से कहेंगे कि इनसे सीखें.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की पत्नी को लालू यादव ने दिया नया नाम, जानिये- क्या कहकर बुलाएंगे

मांझी ने कहा था 'ये ओपन सीक्रेट है, ये सत्य है कि जो बड़े लोग हैं, जो ठेकेदार हैं, धनवान हैं, इंजीनियर हैं, डॉक्टर हैं, आईएएस हैं, आईपीएस हैं, ये सभी रात में 10 बजे के बाद लिमिट में शराब पीते ( Manjhi said engineers doctors ias ips judges drink alcohol ) हैं, लेकिन दुनिया नहीं जानती है कि वो शराब पीते हैं.'

Manjhi said engineers doctors ias ips judges drink alcoho
रोहिणी आचार्या का ट्वीट

शराब पीने को लेकर गरीबों को सलाह देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा, 'क्यों पीकर इधर-उधर करते हो, लिमिट में पीयो जैसे बड़े लोग पीते हैं, पकड़ने की बात इसलिए आती है क्योंकि तुम पीकर चौराहे पर घूमने लगते हो, इसलिए बड़े लोगों से सीखो, रात में लेना है तो लेकर सो जाओ और सुबह उठकर काम करो.'

ये भी पढ़ें- मांझी को JDU की सलाह, शराबबंदी पर कुछ कहना है तो CM से मिलकर कहें

मांझी के इसी बयान पर रोहिणी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. रोहिणी ने ट्वीट किया कि 'बिहार पुलिस IAS, जज, बड़े नेता के बेडरूम या बाथरूम में चेक करने नहीं जाती, ये सब नियम सिर्फ गरीबों के लिए है. दुल्हन के रूम में चेक करने पहुंच जाते हो. और बड़े रसूख वाले दामाद लगते हैं क्या? जो वहां तलाशी नहीं लेते ? हिम्मत है तो करे रात में तलाशी, धनवान, जज IAS, IPS जेल में होगा.'

रोहिणी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 'नियम कानून सिर्फ गरीबों के लिए है ? IAS-IPS, जज-डॉक्टर और धनवान लोग रात 10 बजे दारू पीयें और सरकार की शराब बंदी का मजा ले, ये मंजूर नहीं होगा बिहार को. नीतीश कुमार इस पर संज्ञान ले और रात 10 बजे के बाद धनवान मंत्री IPS-IAS, जज सब के यहां रेड डालें और शराबबंदी कानून लागू हो'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) के बयान पर बवाल मचा हुआ है. शराबबंदी ( Liquor Ban in Bihar ) पर मांझी के 'दारू मंत्र' पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ( Rohini Acharya React on Jitan Ram Manjhi Statement ) ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. रोहिणी ने कहा कि है हिम्मत है तो रात में तलाशी लो.

दरअसल, जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि बिहार में बड़े लोग, धनवान लोग रात में शराब पीते हैं. मांझी ने आगे कहा था कि बिहार में जज, IAS, IPS, डॉक्टर, इंजीनियर और सभी धनवान लोग रात 10 बजे के बाद शराब पीते ( jitan ram manjhi on liquor drink ) हैं. ये लोग शराब लिमिट में पीते हैं. मांझी ने कहा कि हम लोग अपने गरीब भाइयों से कहेंगे कि इनसे सीखें.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की पत्नी को लालू यादव ने दिया नया नाम, जानिये- क्या कहकर बुलाएंगे

मांझी ने कहा था 'ये ओपन सीक्रेट है, ये सत्य है कि जो बड़े लोग हैं, जो ठेकेदार हैं, धनवान हैं, इंजीनियर हैं, डॉक्टर हैं, आईएएस हैं, आईपीएस हैं, ये सभी रात में 10 बजे के बाद लिमिट में शराब पीते ( Manjhi said engineers doctors ias ips judges drink alcohol ) हैं, लेकिन दुनिया नहीं जानती है कि वो शराब पीते हैं.'

Manjhi said engineers doctors ias ips judges drink alcoho
रोहिणी आचार्या का ट्वीट

शराब पीने को लेकर गरीबों को सलाह देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा, 'क्यों पीकर इधर-उधर करते हो, लिमिट में पीयो जैसे बड़े लोग पीते हैं, पकड़ने की बात इसलिए आती है क्योंकि तुम पीकर चौराहे पर घूमने लगते हो, इसलिए बड़े लोगों से सीखो, रात में लेना है तो लेकर सो जाओ और सुबह उठकर काम करो.'

ये भी पढ़ें- मांझी को JDU की सलाह, शराबबंदी पर कुछ कहना है तो CM से मिलकर कहें

मांझी के इसी बयान पर रोहिणी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. रोहिणी ने ट्वीट किया कि 'बिहार पुलिस IAS, जज, बड़े नेता के बेडरूम या बाथरूम में चेक करने नहीं जाती, ये सब नियम सिर्फ गरीबों के लिए है. दुल्हन के रूम में चेक करने पहुंच जाते हो. और बड़े रसूख वाले दामाद लगते हैं क्या? जो वहां तलाशी नहीं लेते ? हिम्मत है तो करे रात में तलाशी, धनवान, जज IAS, IPS जेल में होगा.'

रोहिणी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 'नियम कानून सिर्फ गरीबों के लिए है ? IAS-IPS, जज-डॉक्टर और धनवान लोग रात 10 बजे दारू पीयें और सरकार की शराब बंदी का मजा ले, ये मंजूर नहीं होगा बिहार को. नीतीश कुमार इस पर संज्ञान ले और रात 10 बजे के बाद धनवान मंत्री IPS-IAS, जज सब के यहां रेड डालें और शराबबंदी कानून लागू हो'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.