रांचीः राजधानी के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार के अहले सुबह 4 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बस से उतर कर अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे एक व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसके बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Ranchi Crime News: स्नैचर्स का दुस्साहस, घर के बाहर महिला से झपट ली सोने की चेन
क्या है पूरा मामलाः लूट की यह वारदात रांची के सदर थाना क्षेत्र के कोकर स्थित भाभा नगर की है. बिहार के नवादा के रहने वाले प्रवीण प्रसाद चौरसिया अपने एक रिश्तेदार जो कोकर के भाभा नगर में ही रहते हैं, उनके घर पर बस से उतर कर आ रहे थे. इसी दौरान सड़क पर खड़े अपराधियों ने उन्हें रोक लिया. चारों अपराधियों ने हथियार के बल पर प्रवीण प्रसाद चौरसिया को डराया धमकाया और फिर उन्हें लूट भी लिया. हालांकि अपराधियों के हाथ मात्र पांच हजार रुपये, पर्स और मोबाइल ही लगे. लेकिन उनके इरादे खतरनाक थे क्योंकि वह हथियार लेकर घूम रहे थे. प्रवीण प्रसाद चौरसिया ने बताया कि डर की वजह से उन्होंने अपने सारे पैसे अपराधियों को सौंप दिया. उन्हें पैसे जाने का कोई दुख नहीं है लेकिन पर्स में कई महत्वपूर्ण कागजात थे, जिसकी जरूरत उन्हें रांची में थी.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे अपराधीः लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक ही स्कूटी पर चार की संख्या में अपराधी हथियार लेकर पूर्व से ही सड़क पर खड़े हैं और जैसे ही प्रवीण प्रसाद चौरसिया उस गली से होकर गुजरते हैं उन्हें अपराधी लूट लेते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि चारों अपराधी फिर एक ही स्कूटी में बैठकर फरार भी हो जाते हैं. प्रवीण कुमार चौरसिया अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को देते हैं. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचती भी है लेकिन तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके होते हैं.
जांच की जा रही हैः सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों अपराधी की तलाश की जा रही है. जिन अपराधियों ने इस लूट को अंजाम दिया है उनमें से दो की पहचान हो चुकी है. जिनके गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. जल्दी चारों अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे.