ETV Bharat / state

Jharkhand दौरे पर सड़क परिवहन मंत्री, गुरुवार को 10 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का नितिन जयराम देंगे सौगात - 7000 करोड़ की राष्ट्रीय सड़क योजना का शिलान्यास

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन जयराम गडकरी 23 मार्च को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इसे लेकर लोग अभी से उत्साहित हैं. राज्य को लगभग 7000 करोड़ की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सड़क की सौगात देने वाले हैं.

Road Transport Minister Nitin Jairam Gadkari
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन जयराम गडकरी
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 8:39 PM IST

रांचीः झारखंड के लिए गुरुवार यानी 23 मार्च का दिन काफी अहम माना जा रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन जयराम गडकरी झारखंड के लिए सौगात की बरसात करने वाले हैं. 10 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. 23 मार्च को नितिन गडकरी दोपहर 1.30 बजे रांची पहुंचने के बाद सीधे जमशेदपुर जायेंगे. कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ेंः संथाल को 2027 करोड़ की सौगात, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑनलाइन किया सड़कों का उद्घाटन

7000 करोड़ की राष्ट्रीय सड़क योजना का शिलान्यासः शाम 4 बजे रांची के पुराने विधानसभा के समीप आयोजित कार्यक्रम में लगभग 7000 करोड़ की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सड़क योजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जिन दो मुख्य परियोजनाओं का शिलान्यास होगा उनमें रांची से बोकारो एक्सप्रेसवे शामिल है. यह एक्सप्रेस वे रायपुर धनबाद एक भारतमाला एक्सप्रेस वे योजना का हिस्सा है. जिसका शिलान्यास नितिन गडकरी करेंगे. इसके अलावा जमशेदपुर में 10 किलोमीटर डबल डेकर सड़क पुल और योजना का भी शिलान्यास होगा, जो जमशेदपुर में बनेगा.


इन योजनाओं की मिलेगी सौगात

लोकार्पण

  1. गोमिया- बालूमाथ- चंदवा मार्ग का निर्माण-एन एच-99,लंबाई-38किमी.,लागत-114करोड़
  2. बिरहु-सिमरिया-चतरा मार्ग का निर्माण-एन एच-100, लंम्बाई-48किमी,लागत-48करोड़
  3. पटेल चौक रामगढ में अंडरपास का निर्माण-एन एच-33, लंबाई-01किमी,लागत-24करोड़

शिलान्यास
1.वाराणसी-रांची-इकोनामिक कॉरिडोर के कुरु से उदयपुरा तक फोरलेन सड़क का निर्माण- एनएच 75, लंबाई 39 किलोमीटर, लागत 1423 करोड़
2. वाराणसी-रांची इकोनामिक कॉरिडोर के खजूरी से विढमगंज तक फोरलेन सड़क का निर्माण- NH-75, लंबाई 41 किलोमीटर, लागत 1232 करोड़
3.वाराणसी-रांची इकोनामिक कॉरिडोर के उदयपुरा से भोगु तक फोरलेन सड़क का निर्माण- NH-75,लंबाई 50 किलोमीटर, लागत 1437 करोड़
4.वाराणसी-रांची इकोनामिक कॉरिडोर के भोगू से शंखा तक फोरलेन सड़क का निर्माण- NH-75,लंबाई 49 किलोमीटर, लागत 1391 करोड़
5.लोहरदगा शहर का बाईपास निर्माण-एनएच- 143A, लंबाई 20 किलोमीटर, लागत 459 करोड़
6. दुबारी से रोल तक रोड का निर्माण- एमडीआर 99, लंबाई 26 किलोमीटर, लागत 85 करोड़
7. बनासो से बुडगड्डा मार्ग का निर्माण-एमडीआर-93, लंबाई 28 किलोमीटर, लागत 68 करोड़
8. गुमला से कोलेबिरा मार्ग का निर्माण- एनएच-23, लंबाई 47 किलोमीटर, लागत 57 करोड़
9. रायपुर-धनबाद इकोनामिक कॉरिडोर के बोकारो जैनामोड़ से गोला तक फोरलेन एक्सेस कंट्रोल्ड सड़क का निर्माण- एनएच 320, लंबाई 32 किलोमीटर, लागत 1127 करोड़
10. रायपुर-धनबाद इकोनामिक कॉरिडोर के गोला-ओरमांझी तक फोरलेन एक्सेस कंट्रोल्ड सड़क का निर्माण- एनएच 320, लंबाई 28 किलोमीटर, लागत 1330करोड़
11. चतरा शहर का बाईपास निर्माण- NH-22, लंबाई 14 किलोमीटर, लागत 235 करोड़
12. डाल्टेनगंज से राजहरा के बीच रेल ओवरब्रिज का निर्माण- एलसी नंबर 290/ 27-29 लागत 84 करोड़
13. मोहम्मदगंज से हैदरनगर वाया पनसा अघोरी रानी देवा रोड का निर्माण- लंबाई 17 किलोमीटर, लागत 62 करोड़
14. लामटा से गोनिया तक 2 लेन पेब्ड शोल्डर का निर्माण- एनएच 99, लंबाई 18 किलोमीटर, लागत 98 करोड़
15. कुटीमोड़ चैनपुर से हुटार तक वाया रामगढ़ ब्लॉक हेड क्वार्टर पथ का निर्माण- लंबाई 24 किलोमीटर, लागत 81 करोड़
16. चैनपुर से महुआडांड़ मार्ग टू लेन सड़क का निर्माण- एमडीआर-36, लंबाई 12 किलोमीटर ,लागत 59 करोड़
17. देवलटांड़ स्थित भगवान आदित्यनाथ मंदिर को NH-33 से जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण
18. गोला-चारु मार्ग पर कामता में रेल ओवरब्रिज का निर्माण.

रांचीः झारखंड के लिए गुरुवार यानी 23 मार्च का दिन काफी अहम माना जा रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन जयराम गडकरी झारखंड के लिए सौगात की बरसात करने वाले हैं. 10 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. 23 मार्च को नितिन गडकरी दोपहर 1.30 बजे रांची पहुंचने के बाद सीधे जमशेदपुर जायेंगे. कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ेंः संथाल को 2027 करोड़ की सौगात, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑनलाइन किया सड़कों का उद्घाटन

7000 करोड़ की राष्ट्रीय सड़क योजना का शिलान्यासः शाम 4 बजे रांची के पुराने विधानसभा के समीप आयोजित कार्यक्रम में लगभग 7000 करोड़ की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सड़क योजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जिन दो मुख्य परियोजनाओं का शिलान्यास होगा उनमें रांची से बोकारो एक्सप्रेसवे शामिल है. यह एक्सप्रेस वे रायपुर धनबाद एक भारतमाला एक्सप्रेस वे योजना का हिस्सा है. जिसका शिलान्यास नितिन गडकरी करेंगे. इसके अलावा जमशेदपुर में 10 किलोमीटर डबल डेकर सड़क पुल और योजना का भी शिलान्यास होगा, जो जमशेदपुर में बनेगा.


इन योजनाओं की मिलेगी सौगात

लोकार्पण

  1. गोमिया- बालूमाथ- चंदवा मार्ग का निर्माण-एन एच-99,लंबाई-38किमी.,लागत-114करोड़
  2. बिरहु-सिमरिया-चतरा मार्ग का निर्माण-एन एच-100, लंम्बाई-48किमी,लागत-48करोड़
  3. पटेल चौक रामगढ में अंडरपास का निर्माण-एन एच-33, लंबाई-01किमी,लागत-24करोड़

शिलान्यास
1.वाराणसी-रांची-इकोनामिक कॉरिडोर के कुरु से उदयपुरा तक फोरलेन सड़क का निर्माण- एनएच 75, लंबाई 39 किलोमीटर, लागत 1423 करोड़
2. वाराणसी-रांची इकोनामिक कॉरिडोर के खजूरी से विढमगंज तक फोरलेन सड़क का निर्माण- NH-75, लंबाई 41 किलोमीटर, लागत 1232 करोड़
3.वाराणसी-रांची इकोनामिक कॉरिडोर के उदयपुरा से भोगु तक फोरलेन सड़क का निर्माण- NH-75,लंबाई 50 किलोमीटर, लागत 1437 करोड़
4.वाराणसी-रांची इकोनामिक कॉरिडोर के भोगू से शंखा तक फोरलेन सड़क का निर्माण- NH-75,लंबाई 49 किलोमीटर, लागत 1391 करोड़
5.लोहरदगा शहर का बाईपास निर्माण-एनएच- 143A, लंबाई 20 किलोमीटर, लागत 459 करोड़
6. दुबारी से रोल तक रोड का निर्माण- एमडीआर 99, लंबाई 26 किलोमीटर, लागत 85 करोड़
7. बनासो से बुडगड्डा मार्ग का निर्माण-एमडीआर-93, लंबाई 28 किलोमीटर, लागत 68 करोड़
8. गुमला से कोलेबिरा मार्ग का निर्माण- एनएच-23, लंबाई 47 किलोमीटर, लागत 57 करोड़
9. रायपुर-धनबाद इकोनामिक कॉरिडोर के बोकारो जैनामोड़ से गोला तक फोरलेन एक्सेस कंट्रोल्ड सड़क का निर्माण- एनएच 320, लंबाई 32 किलोमीटर, लागत 1127 करोड़
10. रायपुर-धनबाद इकोनामिक कॉरिडोर के गोला-ओरमांझी तक फोरलेन एक्सेस कंट्रोल्ड सड़क का निर्माण- एनएच 320, लंबाई 28 किलोमीटर, लागत 1330करोड़
11. चतरा शहर का बाईपास निर्माण- NH-22, लंबाई 14 किलोमीटर, लागत 235 करोड़
12. डाल्टेनगंज से राजहरा के बीच रेल ओवरब्रिज का निर्माण- एलसी नंबर 290/ 27-29 लागत 84 करोड़
13. मोहम्मदगंज से हैदरनगर वाया पनसा अघोरी रानी देवा रोड का निर्माण- लंबाई 17 किलोमीटर, लागत 62 करोड़
14. लामटा से गोनिया तक 2 लेन पेब्ड शोल्डर का निर्माण- एनएच 99, लंबाई 18 किलोमीटर, लागत 98 करोड़
15. कुटीमोड़ चैनपुर से हुटार तक वाया रामगढ़ ब्लॉक हेड क्वार्टर पथ का निर्माण- लंबाई 24 किलोमीटर, लागत 81 करोड़
16. चैनपुर से महुआडांड़ मार्ग टू लेन सड़क का निर्माण- एमडीआर-36, लंबाई 12 किलोमीटर ,लागत 59 करोड़
17. देवलटांड़ स्थित भगवान आदित्यनाथ मंदिर को NH-33 से जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण
18. गोला-चारु मार्ग पर कामता में रेल ओवरब्रिज का निर्माण.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.