ETV Bharat / state

सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, गायब रहे डीसी और नगर आयुक्त - रांची न्यूज

रांची सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक से डीसी, नगर आयुक्त सहित कई वरीय पदाधिकारी नदारद रहे. इसके बावजूद बैठक हुई और दो मुहत्वपूर्ण प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया.

road-safety-committee-meeting-chaired-by-mp-sanjay-seth
सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 10:24 AM IST

रांचीः सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने से संबंधित प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करने के बाद क्रियान्वयन करने की योजना बनानी थी. लेकिन बैठक से डीसी, नगर आयुक्त के साथ साथ कई वरीय अधिकारी गायब थे. अधिकारियों के गायब रहने पर सांसद ने नाराजगी जताते हुए कहा कि महत्वपूर्ण बैठक से अधिकारियों का गायब रहना चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ेंःरांची: सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, लिए गए कई निर्णय


उन्होंने कहा कि रांची के लोगों में अब भी ट्रैफिक सेंस की कमी है. यातायात नियमों की जानकारी आम लोगों को हो. इसको लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राजधानी में जाम की बड़ी समस्या है. इस समस्या की वजह से दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. इसके साथ ही लोग परेशान होते हैं. इस परेशानी से लोगों को निजात दिलाना है.

जानकारी देते डीटीओ और सांसद

सुधारे जाएंगे ट्रैफिक सिग्नल

डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर सांसद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें दो महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इसमें एक शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल में कैसे सुधार किया जाए. इसका स्थल निरीक्षण कर सुधार की प्रक्रिया शुरू किया जाए. दूसरा, ट्रैफिक नियमों की जानकारी आमलोगों को हो. इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए. उन्होंने कहा कि चौराहे से बाएं जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. इसकी वजह है कि लोग बाएं में गाड़ी खड़ी कर देते हैं. इससे जाम की समस्या बन जाती है. इसको लेकर भी अभियान चलाया जाएगा.

रांचीः सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने से संबंधित प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करने के बाद क्रियान्वयन करने की योजना बनानी थी. लेकिन बैठक से डीसी, नगर आयुक्त के साथ साथ कई वरीय अधिकारी गायब थे. अधिकारियों के गायब रहने पर सांसद ने नाराजगी जताते हुए कहा कि महत्वपूर्ण बैठक से अधिकारियों का गायब रहना चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ेंःरांची: सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, लिए गए कई निर्णय


उन्होंने कहा कि रांची के लोगों में अब भी ट्रैफिक सेंस की कमी है. यातायात नियमों की जानकारी आम लोगों को हो. इसको लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राजधानी में जाम की बड़ी समस्या है. इस समस्या की वजह से दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. इसके साथ ही लोग परेशान होते हैं. इस परेशानी से लोगों को निजात दिलाना है.

जानकारी देते डीटीओ और सांसद

सुधारे जाएंगे ट्रैफिक सिग्नल

डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर सांसद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें दो महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इसमें एक शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल में कैसे सुधार किया जाए. इसका स्थल निरीक्षण कर सुधार की प्रक्रिया शुरू किया जाए. दूसरा, ट्रैफिक नियमों की जानकारी आमलोगों को हो. इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए. उन्होंने कहा कि चौराहे से बाएं जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. इसकी वजह है कि लोग बाएं में गाड़ी खड़ी कर देते हैं. इससे जाम की समस्या बन जाती है. इसको लेकर भी अभियान चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.