रामगढ़ः पटना-रांची फोरलेन बाइपास मोड़ पर पटेल चौक के पास सड़क हादसा हुआ. लोहे से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकराने के बाद पलट गया और 100 मीटर तक घसीटता चला गया. दुर्घटना में ट्रेलर चालक, खलासी और वहां मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग बाल-बाल बचे.
ये भी पढ़ें - Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
मौके पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम
जानकारी के अनुसार जमशेदपुर से लोहा लादकर पंजाब जा रहे ट्रेलर का रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में ब्रेक फेल हो गया. जिसके बाद वो तेज रफ्तार से किसी तरह घाटी उतरा लेकिन चालक घाटी उतरने के बाद भी गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका और ट्रेलर पूरी तरह अनियंत्रित हो गया. कई जगहों पर डिवाइडर को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकराते हुए ट्रेलर फोरलेन बाइपास रामगढ़ जाने वाली डिवाइडर में जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गया और पलटने के बाद भी ट्रेलर लगभग 100 मीटर तक घसीटाता रहा. इस दुर्घटना में चालक और खलासी बाल-बाल बचे. वहीं सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग भी ट्रेलर की रफ्तार देख तितर-बितर हो गए. दुर्घटना के बाद ट्रेलर सहित लोहे का एंगल सड़क पर पूरी तरह बिखर गया था. सूचना के बाद मौके पर पुलिस और एनएचएआई की टीम पहुंचकर ट्रेलर को सड़क से किनारे कर बिखरे हुए लोहे को सड़क से हटवाया.