रांचीः राजधानी में रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची में पांच लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार की रात नामकुम में हुए दर्दनाक हादसे में दो कॉलेज गर्ल्स की मौत को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने पुरानी पुलिस लाइन के पास मां और बेटी को कुचल दिया. इस हादसे में मां और बेटी बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार दोनों के ही स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Road Accident in Ranchi: मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही आर्मी जवान की बेटी को हाइवा ने कुचला, दर्दनाक मौत
क्या है पूरा मामलाः स्थानीय लोगों ने बताया कि फिरायालाल चौक की तरफ से एक युवती और उसकी मां पैदल ही सड़क से गुजर रही थी. इतने में पुराने पुलिस लाइन के तरफ से एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि मां बेटी को कुचलने के बाद भी वह नियंत्रित नहीं हुई और सड़क किनारे लगी दुकान से जा टकराई. मां बेटी को ठोकर मारने के बाद कार सवार दो युवक मौके से भागने में कामयाब हो गए. पास में ही सरहुल पूजा की तैयारियों को लेकर कुछ युवक जमा थे, जिन्होंने मां और बेटी को एक एंबुलेंस को रुकवा कर आनन फानन में इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजा. रिम्स अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार युवती और उसकी मां दोनों की ही स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस की देखरेख में दोनों का इलाज फिलहाल चल रहा है.
24 घंटे में पांच मौत 8 अस्पताल में जूझ रहे मौत सेः राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे के दौरान सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं. मंगलवार की शाम रांची के नामकुम एक दिल दहला देने वाले हादसे में डोरंडा कॉलेज की दो छात्राएं निभा पासवान और शिवानी कश्यप की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि उनका एक मित्र गंभीर रूप से घायल हुआ था. मंगलवार को ही रांची के टाटीसिल्वे में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हुई थी. वहीं मंगलवार की रात नामकुम में ही एक और हादसा सामने आया था जिसमे मनीष नामक युवक की मौत हो गई थी. वहीं मंगलवार को ही खलारी में एक अनियंत्रित जीप गड्ढे में जा गिरी इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका रिम्स में ही इलाज चल रहा है.