रांची: रातू थाना इलाके में काठीटांड-ठाकुरगांव मार्ग स्थित हुरहुरी क्षेत्र में एक ऑटो और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक का नाम सरफराज अंसारी बताया जा रहा है, जो कांके चंदवे के निवासी थे. दुर्भाग्यवश उनकी पत्नी भी इस हादसे में घायल हो गईं. दो और लोग भी घायल हो गए हैं, जिन्हें कमलेश मेमोरियल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Accident in Dhanbad: खड़ी हाइवा में बाइक ने मारी टक्कर, बारिश से बचने में दो भाइयों ने गंवाई जान
जानकारी के अनुसार, विपरीत दिशा से आती कार और एक ऑटो की आमने सामने टक्कर हो गई. जिससे ऑटो के चालक सरफराज अंसारी और उनकी पत्नी इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इस टक्कर में सरफराज अंसारी की मौत हो गई. ऑटो में तीन और लोग सवार थे, जिसमें उनकी पत्नी भी शामिल थी, जो गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे को देखकर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और रातू थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इस दुर्घटना में घायलों की पहचान तब तक नहीं हो सकी. इसी बीच, घटना स्थल से पुलिस ने ऑटो और कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और टक्कर के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. सरफराज अंसारी के का रो रोकर बुरा हाल है.