ETV Bharat / state

Road Accident In Ranchi: कार और ऑटो में आमने -सामने की टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल - Jharkhand news

रांची में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि हादसे में दो अन्य घायल हो गए हैं. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Road Accident In Ranchi
concept image
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 7:52 PM IST

रांची: रातू थाना इलाके में काठीटांड-ठाकुरगांव मार्ग स्थित हुरहुरी क्षेत्र में एक ऑटो और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक का नाम सरफराज अंसारी बताया जा रहा है, जो कांके चंदवे के निवासी थे. दुर्भाग्यवश उनकी पत्नी भी इस हादसे में घायल हो गईं. दो और लोग भी घायल हो गए हैं, जिन्हें कमलेश मेमोरियल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Accident in Dhanbad: खड़ी हाइवा में बाइक ने मारी टक्कर, बारिश से बचने में दो भाइयों ने गंवाई जान

जानकारी के अनुसार, विपरीत दिशा से आती कार और एक ऑटो की आमने सामने टक्कर हो गई. जिससे ऑटो के चालक सरफराज अंसारी और उनकी पत्नी इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इस टक्कर में सरफराज अंसारी की मौत हो गई. ऑटो में तीन और लोग सवार थे, जिसमें उनकी पत्नी भी शामिल थी, जो गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे को देखकर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और रातू थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इस दुर्घटना में घायलों की पहचान तब तक नहीं हो सकी. इसी बीच, घटना स्थल से पुलिस ने ऑटो और कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और टक्कर के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. सरफराज अंसारी के का रो रोकर बुरा हाल है.

रांची: रातू थाना इलाके में काठीटांड-ठाकुरगांव मार्ग स्थित हुरहुरी क्षेत्र में एक ऑटो और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक का नाम सरफराज अंसारी बताया जा रहा है, जो कांके चंदवे के निवासी थे. दुर्भाग्यवश उनकी पत्नी भी इस हादसे में घायल हो गईं. दो और लोग भी घायल हो गए हैं, जिन्हें कमलेश मेमोरियल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Accident in Dhanbad: खड़ी हाइवा में बाइक ने मारी टक्कर, बारिश से बचने में दो भाइयों ने गंवाई जान

जानकारी के अनुसार, विपरीत दिशा से आती कार और एक ऑटो की आमने सामने टक्कर हो गई. जिससे ऑटो के चालक सरफराज अंसारी और उनकी पत्नी इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इस टक्कर में सरफराज अंसारी की मौत हो गई. ऑटो में तीन और लोग सवार थे, जिसमें उनकी पत्नी भी शामिल थी, जो गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे को देखकर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और रातू थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इस दुर्घटना में घायलों की पहचान तब तक नहीं हो सकी. इसी बीच, घटना स्थल से पुलिस ने ऑटो और कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और टक्कर के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. सरफराज अंसारी के का रो रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.