ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित पिता से मिलकर लौट रहा था बेटा, सड़क हादसे में हुई मौत - बाप का रांची में इलाज जारी

रांची में दो वाहनों की टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक के पिता का रांची के एक निजी अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा है. उन्हीं से मिलकर लौट रहा था.

RANCHI NEWS
सड़क हादसे में बेटे की मौत
author img

By

Published : May 6, 2021, 7:49 PM IST

रांची: गुरुवार सुबह 6 बजे रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह में कंटेनर और मारुति कार की सीधी टक्कर में कार सवार फूलचंद नायक उर्फ सोमनाथ नायक की मौत हो गई. फूलचंद के पिता कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज रांची में चल रहा है. वह उन्हीं से मिलकर लौट रहा था.

ये भी पढ़े- सूद का पैसा देने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, नहीं लौटाया तो गोली मार कर दी युवक की हत्या

पिता से मिलकर घर लौट रहा था फूलचंद

बताया जा रहा है कि रांची के प्राइवेट अस्पताल में अपने कोरोना संक्रमित पिता से मिलने के बाद फूलचंद अपने घर लौट रहा था, उसी दौरान ये हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार फूलचंद ने कोरोना संक्रमित पिता को तीन दिन पहले रांची के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था. पिता की देखरेख करने की वजह से वह सो नहीं पाया था. लेकिन गुरुवार सुबह घर लौटने के दौरान फूलचंद को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई.

कार में फंस गया था फूलचंद

दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर के बाद फूलचंद कार में फंस गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी और फूलचंद को कार से बाहर निकाला गया. पीसीआर की सहायता से फूलचंद को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

रांची टाटा हाईवे पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है. नामकुम पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. वहीं बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

रांची: गुरुवार सुबह 6 बजे रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह में कंटेनर और मारुति कार की सीधी टक्कर में कार सवार फूलचंद नायक उर्फ सोमनाथ नायक की मौत हो गई. फूलचंद के पिता कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज रांची में चल रहा है. वह उन्हीं से मिलकर लौट रहा था.

ये भी पढ़े- सूद का पैसा देने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, नहीं लौटाया तो गोली मार कर दी युवक की हत्या

पिता से मिलकर घर लौट रहा था फूलचंद

बताया जा रहा है कि रांची के प्राइवेट अस्पताल में अपने कोरोना संक्रमित पिता से मिलने के बाद फूलचंद अपने घर लौट रहा था, उसी दौरान ये हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार फूलचंद ने कोरोना संक्रमित पिता को तीन दिन पहले रांची के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था. पिता की देखरेख करने की वजह से वह सो नहीं पाया था. लेकिन गुरुवार सुबह घर लौटने के दौरान फूलचंद को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई.

कार में फंस गया था फूलचंद

दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर के बाद फूलचंद कार में फंस गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी और फूलचंद को कार से बाहर निकाला गया. पीसीआर की सहायता से फूलचंद को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

रांची टाटा हाईवे पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है. नामकुम पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. वहीं बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.