ETV Bharat / state

रांची में कोहरे का कहरः विजिबिलिटी कम होने से रांची टाटा एनएच पर कार सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार से टकराई, सवार बाल-बाल बचे - रांची में कोहरे का कहर

रांची में मौसम का मिजाज लोगों की मुसीबत बनने लगा है. मंगलवार को रांची टाटा एनएच 33 पर बुंडू में पंचवटी होटल के पास कोहरे का कहर टूट पड़ा. सुबह कोहरे के कारण एनएच पर विजिबिलिटी कम थी, जिसके कारण एक कार सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार में टकरा गई. गनीमत रही हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

Road accident due to fog in Ranchi
रांची में कोहरे का कहर
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 11:05 AM IST

बुंडूः रांची में मौसम का बिगड़ा मिजाज लोगों के लिए मुसीबत बनने लगा है. सुबह-शाम जिले में घना कोहरा छा रहा है. इसके कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम है, एनएच पर तो हालात और बुरे हैं. इसके चलते महज कुछ मीटर भी देखना मुश्किल हो रहा है. इसी के चलते मंगलवार सुबह रांची टाटा नेशनल हाईवे पर जमशेदपुर की ओर जा रही कार में पीछे से आई एक दूसरी कार टकरा गई. इसमें दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही रांची-टाटा एनएच पर हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, दोनों कार में सवार लोग बाल-बाल बचे.

ये भी पढ़ें-Weather Update Of Ranchi: दोपहर में मौसम साफ रहने की संभावना, जारी रहेगा सर्दी का सितम

बता दें कि सड़क हादसा रांची टाटा एनएच 33 पर बुंडू में पंचवटी होटल के पास हुआ. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ी एक कार में पीछे से आई एक दूसरी कार ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना का कारण कोहरे से विजिबिलिटी की कमी को बताया जा रहा है. गनीमत रही कि हादसे में दोनों कार में सवार लोग बाल-बाल बचे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक डस्टर कार रांची से जमशेदपुर की ओर जा रही थी.

देखें पूरी खबर

बुंडू के पंचवटी होटल के पास यह डस्टर कार रूकी थी कि पीछे से टाटा सफारी कार इसमें टकरा गई. जोरदार टक्कर में डस्टर कार की धज्जियां उड़ गईं. लोगों ने बताया कि डस्टर कार में एक आदमी सवार था, जबकि टाटा सफारी गाड़ी में कई लोग थे. गनीमत रही हादसे में सारे लोग बच गए. इधर बुंडू पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने दोनों गाड़ियों के परिजनों से बात की है, दोनों गाड़ियों के परिजनों ने सभी लोगों के सुरक्षित होने की पुष्टि की है.

बुंडूः रांची में मौसम का बिगड़ा मिजाज लोगों के लिए मुसीबत बनने लगा है. सुबह-शाम जिले में घना कोहरा छा रहा है. इसके कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम है, एनएच पर तो हालात और बुरे हैं. इसके चलते महज कुछ मीटर भी देखना मुश्किल हो रहा है. इसी के चलते मंगलवार सुबह रांची टाटा नेशनल हाईवे पर जमशेदपुर की ओर जा रही कार में पीछे से आई एक दूसरी कार टकरा गई. इसमें दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही रांची-टाटा एनएच पर हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, दोनों कार में सवार लोग बाल-बाल बचे.

ये भी पढ़ें-Weather Update Of Ranchi: दोपहर में मौसम साफ रहने की संभावना, जारी रहेगा सर्दी का सितम

बता दें कि सड़क हादसा रांची टाटा एनएच 33 पर बुंडू में पंचवटी होटल के पास हुआ. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ी एक कार में पीछे से आई एक दूसरी कार ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना का कारण कोहरे से विजिबिलिटी की कमी को बताया जा रहा है. गनीमत रही कि हादसे में दोनों कार में सवार लोग बाल-बाल बचे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक डस्टर कार रांची से जमशेदपुर की ओर जा रही थी.

देखें पूरी खबर

बुंडू के पंचवटी होटल के पास यह डस्टर कार रूकी थी कि पीछे से टाटा सफारी कार इसमें टकरा गई. जोरदार टक्कर में डस्टर कार की धज्जियां उड़ गईं. लोगों ने बताया कि डस्टर कार में एक आदमी सवार था, जबकि टाटा सफारी गाड़ी में कई लोग थे. गनीमत रही हादसे में सारे लोग बच गए. इधर बुंडू पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने दोनों गाड़ियों के परिजनों से बात की है, दोनों गाड़ियों के परिजनों ने सभी लोगों के सुरक्षित होने की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.