ETV Bharat / state

खेलगांव जा रही महिला पुलिसकर्मी का सिर हो गया धड़ से अलग, कांप उठे लोग - head of female policeman severed

रांची में शुक्रवार की देर रात्रि में हुए सड़क हादसे में (Road accident at Khelganv Mod of Ranchi) महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. महिला पुलिसकर्मी खेलगांव जा रही थी, तभी खेलगांव चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में पुलिसकर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Woman policeman going to Khelgaon died in road accident
खेलगांव जा रही महिला पुलिसकर्मी को ट्रक ने रौंदा
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 8:15 AM IST

रांचीः शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में (Road accident at Khelganv Mod of Ranchi)एक महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई. मृतक महिला सिपाही का नाम सोनिका कुजूर है, जो अपने परिवार के साथ बांधगाड़ी में रहती थी.

यह भी पढ़ेंः रफ्तार का कहर: एसएसपी आवास के पास दो कार और नामकुम में दो ट्रकों के बीच टक्कर, देखिए कार और ट्रक का हाल




मिली जानकारी के अनुसार कोकर से देर रात्रि करीब 12 बजे स्कूटी से सोनिका खेलगांव जा रही थी. महिला पुलिसकर्मी खेलगांव मोड़ से मुड़ी ही थी कि बूटी मोड़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई. स्कूटी सहित महिला पुलिसकर्मी ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई. इसके बाद ट्रक में फंसी पुलिसकर्मी 50 से 60 फीट तक घसीटती रही. घटना इतनी वीभत्स थी कि महिला पुलिसकर्मी का सिर धड़ से अलग हो गया. घटना की सूचना मिलते ही खेलगांव थाना प्रभारी ललन सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे, तो महिला का शव देखा. फिर महिला पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर बुलाया गया. उसके बाद महिला पुलिसकर्मी की पहचान की गई.


शव निकालने में रो पड़े जवान

ट्रक ने जिस तरह से महिला पुलिसकर्मी को कुचला था, उससे कई अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. ट्रक में फंसे शव को निकालने में पुलिसकर्मी रोने लगे. किसी तरह पुलिसकर्मियों ने शव को बाहर निकाल कर रिम्स भेजा. वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ललन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

रांचीः शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में (Road accident at Khelganv Mod of Ranchi)एक महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई. मृतक महिला सिपाही का नाम सोनिका कुजूर है, जो अपने परिवार के साथ बांधगाड़ी में रहती थी.

यह भी पढ़ेंः रफ्तार का कहर: एसएसपी आवास के पास दो कार और नामकुम में दो ट्रकों के बीच टक्कर, देखिए कार और ट्रक का हाल




मिली जानकारी के अनुसार कोकर से देर रात्रि करीब 12 बजे स्कूटी से सोनिका खेलगांव जा रही थी. महिला पुलिसकर्मी खेलगांव मोड़ से मुड़ी ही थी कि बूटी मोड़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई. स्कूटी सहित महिला पुलिसकर्मी ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई. इसके बाद ट्रक में फंसी पुलिसकर्मी 50 से 60 फीट तक घसीटती रही. घटना इतनी वीभत्स थी कि महिला पुलिसकर्मी का सिर धड़ से अलग हो गया. घटना की सूचना मिलते ही खेलगांव थाना प्रभारी ललन सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे, तो महिला का शव देखा. फिर महिला पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर बुलाया गया. उसके बाद महिला पुलिसकर्मी की पहचान की गई.


शव निकालने में रो पड़े जवान

ट्रक ने जिस तरह से महिला पुलिसकर्मी को कुचला था, उससे कई अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. ट्रक में फंसे शव को निकालने में पुलिसकर्मी रोने लगे. किसी तरह पुलिसकर्मियों ने शव को बाहर निकाल कर रिम्स भेजा. वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ललन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.