ETV Bharat / state

RMC की टीम ने स्ट्रीट डॉग को खिलाया खाना, दूसरे लोगों से भी ध्यान देने की अपील - नगर निगम रांची

लॉकडाउन के कारण होटल ढाबा बंद होने से स्ट्रीड डाग और अन्य जानवरों को भोजन नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर नगर निगम ने दो दिन तक स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने का अभियान चलाया. इस दौरान RMC की टीम ने मोरहाबादी जेल मोड़, अशोक नगर समेत कई इलाकों में स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाया.

RMC team fed to street dog food
RMC की टीम ने स्ट्रीट डॉग को खिलाया खाना
author img

By

Published : May 29, 2021, 10:21 PM IST

रांचीः नगर निगम रांची के नगर आयुक्त मुकेश कुमार की ओर से शुक्रवार को मोरहाबादी जेल मोड़, लालपुर चौक से कोकर चौक, कोकर चौक से कांटाटोली होते हुए स्टेशन रोड, कडरू, अशोक नगर, अरगोड़ा से स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने की शुरुआत की गई. इस अभियान को शनिवार भी चलाया गया. इस दौरान RMC की टीम ने कई इलाकों में बेजुबान जानवरों को खाना खिलाया.

RMC team fed to street dog food
RMC की टीम ने स्ट्रीट डॉग को खिलाया खाना

ये भी पढ़ें-हजारीबाग की सड़क पर एलियन को लेकर रहस्य बरकरार, यूएफओ के बारे में क्या कहते हैं वैज्ञानिक ?

अभियान के दूसरे दिन शनिवार को उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह और नगर प्रबंधक बिजेंद्र कुमार की ओर से करमटोली रोड, लालपुर, न्यूक्लियस मॉल, कोकर, मोरहाबादी मैदान स्थानों पर स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाया गया.

RMC team fed to street dog food
RMC की टीम ने स्ट्रीट डॉग को खिलाया खाना

बेजुबान जानवरों को खाना खिलाने की अपील

दरअसल, वैश्विक महामारी के कारण शहर में चल रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर पाबंदियों के कारण होटल, रेस्टोरेंट, ठेला बंद होने के कारण इन जानवरों को भोजन की समस्या हो रही है. ऐसे में नगर आयुक्त ने रांची वासियों और एनजीओ से इन बेजुबान जानवरों को खाना खिलाने की अपील की है. इसी कड़ी में नगर निगम भी अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है.

RMC की टीम ने स्ट्रीट डॉग को खिलाया खाना

नगर आयुक्त ने खुद भी खिलाया भोजन

इससे पहले नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने शुक्रवार रात शहर के मोराबादी, जेल मोड़, लालपुर चौक से कोकर चौक, कोकर चौक से कांटाटोली होते हुए स्टेशन रोड, कडरू अशोक नगर अरगोड़ा में बेजुबान जानवरों को खाना खिलाया. इसके अलावा साफ सफाई कार्य का निरीक्षण किया.

रांचीः नगर निगम रांची के नगर आयुक्त मुकेश कुमार की ओर से शुक्रवार को मोरहाबादी जेल मोड़, लालपुर चौक से कोकर चौक, कोकर चौक से कांटाटोली होते हुए स्टेशन रोड, कडरू, अशोक नगर, अरगोड़ा से स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने की शुरुआत की गई. इस अभियान को शनिवार भी चलाया गया. इस दौरान RMC की टीम ने कई इलाकों में बेजुबान जानवरों को खाना खिलाया.

RMC team fed to street dog food
RMC की टीम ने स्ट्रीट डॉग को खिलाया खाना

ये भी पढ़ें-हजारीबाग की सड़क पर एलियन को लेकर रहस्य बरकरार, यूएफओ के बारे में क्या कहते हैं वैज्ञानिक ?

अभियान के दूसरे दिन शनिवार को उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह और नगर प्रबंधक बिजेंद्र कुमार की ओर से करमटोली रोड, लालपुर, न्यूक्लियस मॉल, कोकर, मोरहाबादी मैदान स्थानों पर स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाया गया.

RMC team fed to street dog food
RMC की टीम ने स्ट्रीट डॉग को खिलाया खाना

बेजुबान जानवरों को खाना खिलाने की अपील

दरअसल, वैश्विक महामारी के कारण शहर में चल रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर पाबंदियों के कारण होटल, रेस्टोरेंट, ठेला बंद होने के कारण इन जानवरों को भोजन की समस्या हो रही है. ऐसे में नगर आयुक्त ने रांची वासियों और एनजीओ से इन बेजुबान जानवरों को खाना खिलाने की अपील की है. इसी कड़ी में नगर निगम भी अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है.

RMC की टीम ने स्ट्रीट डॉग को खिलाया खाना

नगर आयुक्त ने खुद भी खिलाया भोजन

इससे पहले नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने शुक्रवार रात शहर के मोराबादी, जेल मोड़, लालपुर चौक से कोकर चौक, कोकर चौक से कांटाटोली होते हुए स्टेशन रोड, कडरू अशोक नगर अरगोड़ा में बेजुबान जानवरों को खाना खिलाया. इसके अलावा साफ सफाई कार्य का निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.