रांची: शनिवार को आरजेडी के गिरिडीह जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ने तीसरे मुलाकाती के रूप में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. उन्होंने लालू यादव से मुलाकात कर उन्हें अपना वैचारिक पिता बताते हुए कहा कि लालू जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना, क्योंकि पिछले एक साल से लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई थी.
अनिल कुमार ने कहा कि लालू यादव से साक्षात मिलने का मौका मिला तो हम लोगों में एक उर्जा का संचाल हुआ. वहीं, उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लालू यादव से कुछ भी बात करने की बात से इनकार किया.
इसे भी पढ़ें:- 19 अक्टूबर को होगी JMM की बदलाव रैली, पार्टी का दावा प्रदेश की राजनीति में बहेगी बदलाव की लहर
वहीं झारखंड युवा आरजेडी के अध्यक्ष अनिल यादव ने भी लालू यादव से मिलने का दावा किया, लेकिन उनके इस दावे की पोल तब खुली जब लालू यादव की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अनिल यादव को मिलने से रोक दिया गया था. उन्होंने कहा कि उसके बावजूद अगर अनिल यादव यह कहते हैं कि उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की तो निश्चित रूप से वह झूठ बोल रहे हैं.
हद तो तब हो गई जब युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने मीडिया के सामने कहा कि उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की है और आगामी 20 अक्टूबर को होने वाली रैली के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. आपको बता दें, कि शुरुआत में लालू यादव से मुलाकात करने के लिए गिरिडीह के अनिल कुमार की जगह युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव चले गए थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने पहचान पत्र देखकर उन्हें मिलने से रोक दिया.