रांची: राष्ट्रीय जनता दल ने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसे लेकर 20 अक्टूबर को रांची के हरमू मैदान में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा.
महागठबंधन की रूपरेखा
इस जन आक्रोश रैली में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेता मंच पर मौजूद होंगे. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महारैली में महागठबंधन की रूपरेखा तैयार की जा सकती है. राष्ट्रीय जनता दल के तमाम छोटे-बड़े नेता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-भाकपा के राज्य सचिव का मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार, बोले- एक दिन जरूर खत्म हो जाएगी बीजेपी
भारी संख्या में महिलाओं का होगा जुटान
राजद के महासचिव पिंकी यादव ने कहा कि झारखंड सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए इस महारैली में महिलाओं का भारी संख्या में जुटान देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में महिलाओं पर हुए अत्याचार, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं पर हुए लाठीचार्ज जैसे तमाम मुद्दों को जनता के सामने लाया जाएगा. इस महारैली के माध्यम से महिला अपनी एकजुटता का परिचय देंगी.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, जेपी नड्डा ने दिया टिप्स बोले- 'बूथ जीतो चुनाव जीतो'
आक्रोश रैली होगा मील का पत्थर साबित
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम युवा मोर्चा के नेतृत्व में किया जा रहा है. ऐसे में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव युवाओं के अंदर जोश भरने का काम करेंगे. इस कार्यक्रम में लगभग 25 हजार की संख्या में लोगों के आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हरमू मैदान में होने वाले जन आक्रोश रैली एक मील का पत्थर साबित होगा.