नई दिल्लीः झारखंड राजद प्रभारी जेपी यादव ने कहा कि राज्य में कृषि कानून के खिलाफ में कांग्रेस की ओर से आयोजित ट्रैक्टर रैली और किसान सम्मेलन को राजद का पूरा समर्थन है, तीनों कृषि कानून काले कानून हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून को तुरंत वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन में अब तक 200 किसानों की जान जा चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार अभी भी नींद से नहीं जागी है.
इसे भी पढ़ें- स्थानीय नीति पर बीजेपी का जेएमएम पर वार, मुख्यमंत्री, कांग्रेस और राजद अपनी राय करें स्पष्ट:आदित्य साहू
किसानों का नहीं हुआ कर्ज माफ
राजद प्रभारी जेपी यादव ने कहा कि बिहार में राजद ने भी हर जिले में कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन किया था. देश भर में जहां भी इसके खिलाफ आंदोलन होगा आरजेडी उसका पूर्ण रूप से समर्थन करेगी. वहीं झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश का कहना है कि झारखंड में महागठबंधन सरकार ने अब तक किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ नहीं किया है, जबकि हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि हमारी सरकार बनी तो हम ऐसा करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सच में किसान हितैषी है तो ट्रैक्टर रैली और किसान रैली में ऐलान करें कि किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ होगा.
इस पर जेपी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग अनाप शनाप बयानबाजी करना बंद करें. किसानों के हित के लिए पिछले 14 महीने में झारखंड की महागठबंधन सरकार ने कई अहम निर्णय लिए हैं. जब समय आएगा तो 2 लाख तक का कर्ज माफ करने की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे.
बता दें झारखंड में कांग्रेस ने 10 फरवरी को सभी प्रखंडों में कृषि कानून के खिलाफ किसान सभा का आयोजन किया था. 13 फरवरी को कांग्रेस ने सभी जिलों में 20 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली थी. शनिवार को झारखंड में कांग्रेस द्वारा ट्रैक्टर रैली और किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.