रांची: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इस वर्ष रमजान के महीने में किसी राजनीतिक दल की ओर से आयोजित यह पहला दावत-ए-इफ्तार था. प्रदेश राजद कार्यालय में आयोजित दावते इफ्तार में पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड राजद प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव अभय कुमार सिंह, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष यादव, पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर, अनिता यादव सहित बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए.
राज्य और देश की खुशहाली के लिए मौलाना अजहर अब्दुल्लाह कासमी ने दुआ किया और नमाज अता कराया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रमजान के पाक मौके पर वह सभी को मुबारकबाद देते हैं और अल्लाह ताला से देश तथा राज्य की खुशहाली की कामना करते हैं. देश खुशहाली और विकास की राह पर आगे बढ़े, इसकी कामना करते हैं.
'गंगा जमुनी संस्कृति को मजबूत करना लक्ष्य': दावत ए इफ्तार के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि चाहे हिन्दू भाइयों का त्योहार हो या मुस्लिम भाइयों का, सिख का कोई त्योहार हो या ईसाइयों का, राजद परिवार सभी त्योहार को धूमधाम से इसलिए मनाता है क्योंकि हमारी आस्था गंगा जमुनी संस्कृति को मजबूत करना है. हम हर पर्व को सद्भावना के साथ मनाते हैं, गले मिलते हैं और प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे खूबसूरत देश अपना भारत है, जहां अलग-अलग पंथ और विचारधारा के लोग आपसी प्रेम और सद्भाव से एक दूसरे की खुशियों में शरीक होते हैं.
वहीं राजद झारखंड के अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि राज्य में अमन चैन बनी रहे, इसकी दुआ उन्होंने की है. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रमज़ान का पूरा महीना प्रेम सद्भाव और त्याग का महीना है. इस महीने में अल्लाह ताला सभी इच्छाओं को पूरी करते हैं, इसलिए उन्होंने आज दावते इफ्तार कर राज्य और देश की खुशहाली की कामना की है.