रांची: राजद ने झारखंड में विधामसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में साल 2019-2022 के लिए पार्टी ने 26 जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. शिवनाथ यादव को राज्य निर्वाचन पदाधिकारी तो वहीं डॉक्टर एम. एन. खान को राज्य के सह निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
रांची जिला के लिए सुभाष यादव, रांची महानगर के लिए घूरन राम, सिमडेगा के लिए निविजय यादव, खूंटी के लिए संजय सिंह यादव, साहिबगंज के लिए संजय प्रसाद यादव, लातेहार के लिए सत्यनारायण भोक्ता, धनबाद के लिए राजेश यादव को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.
ये भी देखें- रांची पहुंचे बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम रघुवर दास ने किया स्वागत
इसकी जानकारी देते हुए राजद के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी शिवनाथ ने कहा कि ये नियुक्तियां राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी श्री जगदानंद सिंह के निर्देश पर किए गए हैं. हमारा लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनाव तक पांच लाख सदस्य बनाने का है, जिसमें अभी करीब एक लाख दस हजार नए सदस्य बन चुके है.