रांची: चारा घोटाला मामले में रिम्स पेइंग वार्ड में सजायाफ्ता लालू यादव से शनिवार का दिन मुलाकात का दिन होता है. इसको लेकर लालू यादव से मुलाकात करने राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी मिलने पहुंचे. उन्होंने लगभग 3 घंटे लालू यादव से मुलाकात की. पेइंग वार्ड से बाहर निकलने पर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने यूपी चुनाव परिणाम पर कहा कि जिस प्रकार के चुनाव परिणाम आए हैं, उससे यह प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री मोदी का क्रेज दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है. इसलिए यूपी की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को इतराना नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें-लालू के लिए धड़कता है नीतीश के मंत्री का दिल! कहा- विचारधारा से हूं प्रभावित
राजद के वरिष्ठ नेता ने कहा कि चुनाव परिणाम को यदि गौर से देखा जाए तो अखिलेश यादव की सपा और भाजपा के बीच महज पांच लाख वोट का अंतर है. उन्होंने कहा कि यदि वोट परसेंटेज का शेयर को देखा जाए तो अखिलेश यादव को भी काफी वोट मिला है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इतराना सही नहीं है और उन्होंने पिछले दिनों जो बयान दिया है कि यूपी चुनाव से लोकसभा चुनाव की दिशा और दशा तय होगी. वह सत्य नहीं है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपने मन से यह विचार निकाल देना चाहिए कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित हो गई है.