ETV Bharat / state

लालू यादव पर लगाया गया आरोप निराधार, साजिश के तहत फंसाना चाह रही बीजेपी: आरजेडी नेता - RJD targets Sushil Kumar Modi

आरजेड़ी सुप्रीमो लालू यादव का ऑडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. बिहार के पीरपैंती विधानसभा से पूर्व विधायक रामविलास पासवान ने कहा कि जिस प्रकार से ललन पासवान ने लालू यादव का ऑडियो वायरल करने का दावा किया है, यह कहीं से भी सही नहीं है. उन्होंने इसे लेकर सुशील कुमार मोदी पर भी निशाना साधा है.

rjd-leader-called-allegation-against-lalu-yadav-fake-in-ranchi
रामविलास पासवान
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 7:22 PM IST

रांची: लालू प्रसाद यादव का रिम्स के केली बंगलो से ऑडियो वायरल होने का मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं, शुक्रवार को लालू यादव की जमानत याचिका पर अगला डेट दिए जाने बाद आरजेडी नेताओं में काफी मायूसी भी देखी गई.

आरजेडी नेता का बीजेपी पर निशाना

बिहार के पीरपैंती विधानसभा से पूर्व विधायक रामविलास पासवान ने कहा कि जिस प्रकार से ललन पासवान ने लालू यादव का ऑडियो वायरल करने का दावा किया है, यह कहीं से भी सही नहीं है, क्योंकि अगर लालू यादव विधायक को प्रलोभन देकर सरकार गिराने की बात करते तो सिर्फ एक विधायक से बात करने पर यह संभव नहीं हो सकता, इसके लिए कई विधायकों से बात करना जरूरी होगा. इसलिए ललन पासवान का यह वायरल किया गया ऑडियो कहीं से भी सही नहीं है. रामविलास पासवान ने बताया कि जिस प्रकार से ललन पासवान ने कथित ऑडियो वायरल किया है, इससे कहीं ना कहीं लोगों का विश्वास उनके प्रति कमजोर हुआ है.

सुशील कुमार मोदी पर निशाना
वहीं, उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं न कहीं सुशील कुमार मोदी को बीजेपी ने दरकिनार कर दिया है, इसलिए बीजेपी में अपनी पैठ बनाने के लिए वह ललन पासवान के कंधे पर बंदूक चला रहे हैं, ताकि बीजेपी के आलाकमान की नजर में वह आ सकें और उन्हें फिर से कोई राजनीतिक पद मिल सके.

इसे भी पढे़ं:- लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, 11 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

शुक्रवार को दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव को झारखंड हाई कोर्ट से बेल नहीं मिली, जिसके बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं में मायूसी है. वहीं, पिछले दिनों रिम्स से ऑडियो वायरल होने के मामले में भी लालू यादव की काफी फजीहत हो रही है, जिसको लेकर आनन-फानन में लालू यादव को केली बंगलो से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

रांची: लालू प्रसाद यादव का रिम्स के केली बंगलो से ऑडियो वायरल होने का मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं, शुक्रवार को लालू यादव की जमानत याचिका पर अगला डेट दिए जाने बाद आरजेडी नेताओं में काफी मायूसी भी देखी गई.

आरजेडी नेता का बीजेपी पर निशाना

बिहार के पीरपैंती विधानसभा से पूर्व विधायक रामविलास पासवान ने कहा कि जिस प्रकार से ललन पासवान ने लालू यादव का ऑडियो वायरल करने का दावा किया है, यह कहीं से भी सही नहीं है, क्योंकि अगर लालू यादव विधायक को प्रलोभन देकर सरकार गिराने की बात करते तो सिर्फ एक विधायक से बात करने पर यह संभव नहीं हो सकता, इसके लिए कई विधायकों से बात करना जरूरी होगा. इसलिए ललन पासवान का यह वायरल किया गया ऑडियो कहीं से भी सही नहीं है. रामविलास पासवान ने बताया कि जिस प्रकार से ललन पासवान ने कथित ऑडियो वायरल किया है, इससे कहीं ना कहीं लोगों का विश्वास उनके प्रति कमजोर हुआ है.

सुशील कुमार मोदी पर निशाना
वहीं, उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं न कहीं सुशील कुमार मोदी को बीजेपी ने दरकिनार कर दिया है, इसलिए बीजेपी में अपनी पैठ बनाने के लिए वह ललन पासवान के कंधे पर बंदूक चला रहे हैं, ताकि बीजेपी के आलाकमान की नजर में वह आ सकें और उन्हें फिर से कोई राजनीतिक पद मिल सके.

इसे भी पढे़ं:- लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, 11 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

शुक्रवार को दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव को झारखंड हाई कोर्ट से बेल नहीं मिली, जिसके बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं में मायूसी है. वहीं, पिछले दिनों रिम्स से ऑडियो वायरल होने के मामले में भी लालू यादव की काफी फजीहत हो रही है, जिसको लेकर आनन-फानन में लालू यादव को केली बंगलो से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.