ETV Bharat / state

लालू से मिलने रिम्स पहुंचे राजद नेता, कहा- दांत में दर्द होने की वजह से ज्यादा बात नहीं कर सके राजद सुप्रीमो

रांची रिम्स में लालू प्रसाद यादव से मिलने राजद नेता पहुंचे. उनसे मुलाकात करने के बाद बाहर निकले झारखंड राजद के युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव और कार्यकारी अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि उनकी की तबीयत ज्यादा खराब है. इसलिए ज्यादा देर तक बात नहीं हो सकी है.

Ranchi RIMS
रांची रिम्स पहुंचे राजद नेता
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 4:20 PM IST

रांची: चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल में हैं. लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से लालू का इलाज रिम्स के पेइंग वार्ड में चल रहा है. जेल मैनुअल के अनुसार ही लोगों को लालू प्रसाद से मिलने की अनुमति दी जाती है. प्रत्येक शनिवार को तीन लोगों को मिलने की अनुमति है. आज झारखंड राजद के युवा प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष ने उनसे से मुलाकात की.

यह भी पढ़ेंःसजा पाने के बाद लालू यादव की स्वास्थ्य जांच, कड़ी सुरक्षा के बीच लाए गए रिम्स के कार्डियोलॉजी और डेंटल विभाग


रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के बाद बाहर निकले झारखंड राजद के युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव और कार्यकारी अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो की तबीयत ज्यादा खराब है. स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि अभी उनके दांत में तकलीफ है, जिसका इलाज रिम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि दांत में दर्द की वजह से ज्यादा बात नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ लालू जी का स्वास्थ्य का हाल जाने और उनसे कुछ दिशानिर्देश मिला है. इसके बाद हमलोग लौट आए हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार संगठन को झारखंड में मजबूत करना है. इसको लेकर पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी में सदस्यों की संख्या बढ़ेगी तो संगठन अपने आप मजबूत हो जाएगा. इस दिशा में काम कर रहे हैं.

रांची: चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल में हैं. लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से लालू का इलाज रिम्स के पेइंग वार्ड में चल रहा है. जेल मैनुअल के अनुसार ही लोगों को लालू प्रसाद से मिलने की अनुमति दी जाती है. प्रत्येक शनिवार को तीन लोगों को मिलने की अनुमति है. आज झारखंड राजद के युवा प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष ने उनसे से मुलाकात की.

यह भी पढ़ेंःसजा पाने के बाद लालू यादव की स्वास्थ्य जांच, कड़ी सुरक्षा के बीच लाए गए रिम्स के कार्डियोलॉजी और डेंटल विभाग


रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के बाद बाहर निकले झारखंड राजद के युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव और कार्यकारी अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो की तबीयत ज्यादा खराब है. स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि अभी उनके दांत में तकलीफ है, जिसका इलाज रिम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि दांत में दर्द की वजह से ज्यादा बात नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ लालू जी का स्वास्थ्य का हाल जाने और उनसे कुछ दिशानिर्देश मिला है. इसके बाद हमलोग लौट आए हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार संगठन को झारखंड में मजबूत करना है. इसको लेकर पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी में सदस्यों की संख्या बढ़ेगी तो संगठन अपने आप मजबूत हो जाएगा. इस दिशा में काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.