रांची: शनिवार को लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है, इसे लेकर लालू यादव से रिम्स के पेइंग वार्ड में राजद नेता और चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ रहे सुभाष यादव ने मुलाकात की. लालू यादव से मुलाकात के बाद सुभाष यादव ने बताया कि लालू यादव संविधान धरोहर और आरक्षण जैसी चीजों को लेकर चिंतित हैं.
सुभाष यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जुमलेबाजी को लेकर लालू यादव ने खेद जताया है. उन्होंने कहा कि अगर मैं बाहर होता तो भारतीय जनता पार्टी की जुमलेबाजी का पर्दाफाश करता.
अन्नपूर्णा देवी ना घर की रही ना घाट की-सुभाष यादव
लालू से मिलकर निकलने के बाद सुभाष यादव ने कहा कि आज अन्नपूर्णा देवी राजद का साथ छोड़कर भाजपा में चली गई, लेकिन जिस वक्त उनके पति की हत्या हुई थी उस वक्त लालू यादव ही उन्हें सहारा देकर राजनीति में लाए थे और मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बनाया. सुभाष यादव ने कहा कि जब वह राजद में थी तो हाजिरी लेती थी लेकिन भाजपा में जाने के बाद उनकी स्थिति हाजिरी देने वाली हो गई है. इसीलिए राजद से निकलने के बाद अन्नपूर्णा देवी ना घर की रही ना घाट की.
ये भी पढे़ं- थम गया हजारीबाग का 'हल्ला बोल', मुख्य प्रत्याशियों ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा
'बाबूलाल मरांडी को RJD कोडरमा में नहीं करेगा समर्थन'
सुभाष यादव ने बताया कि आज हम कोडरमा में माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि महागठबंधन में कहीं ना कहीं वह तालमेल नहीं बन पाए. उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब हम चतरा से चुनाव लड़ रहे थे तो हमारी लड़ाई कांग्रेस से थी लेकिन कहीं ना कहीं बाबूलाल मरांडी ने चुनाव के दौरान वहां आकर हमें कमजोर करने की कोशिश की जो महागठबंधन की नीतियों को कमजोर करता है. राष्ट्रीय जनता दल गरीबों की चिंता करती है उसी तरह कोडरमा में राजकुमार यादव गरीब गुरबों के नेता हैं. वहीं, प्रदीप यादव पर लगे आरोप को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के आखिरी वक्त में इस तरह का आरोप लगना यह कहीं ना कहीं चुनावी रंजिश को दर्शाता है.