रांचीः राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने प्रदेश महासचिव लव मेहता को पार्टी में अनुशासनहीनता के कारण 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसके साथ प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वह पार्टी में अनुशासन बनाए रखें. किसी भी तरह के विवादित बयान से बचे. पार्टी में ऐसा कोई भी बयान या काम न करें, जिससे पार्टी को नुकसान हो.
बता दें कि सोमवार सुबह लव मेहता ने हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय यादव के खिलाफ गाली गलौज करने और जान से मारने का आरोप लगाया था. इसे लेकर उन्होंने रांची के अरगोड़ा थाने में एफआईआर भी दर्ज कराया था. लव मेहता ने कहा कि संजय यादव ने फोन पर उससे गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. लव मेहता ने इसे लेकर पार्टी अध्यक्ष अभय कुमार सिंह से भी शिकायत की थी.
ये भी पढ़ें- ETV BHARAT से बोले बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, प्रदूषण को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोशिश जारी
जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने सभी तत्वों को देखने के बाद पार्टी हित में लव मेहता को 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.