रांची: झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल ग्रासरूट्स पर संगठन को मजबूत करने को लेकर तैयारी में जुट गया है. राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रदेश कार्यालय में युवा प्रदेश अध्यक्ष और युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. जिसमें कहा गया कि पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी ने सदस्यता अभियान कुछ दिन तक के लिए स्थगित कर दिया था. जिसे फिर से शुरू किया जा रहा है ताकि राष्ट्रीय जनता दल गांव से लेकर शहर तक मजबूत हो सके.
इसे भी पढ़ें: अगले विधानसभा चुनाव में जेडीयू संथाल की हर सीट पर उतारेगी प्रत्याशी: खीरू महतो
राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव झा ने उठाए ये सवाल: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव झा ने रांची में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसक घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की राजधानी रांची में इतनी बड़ी घटना होने वाली है इसकी भनक तक पुलिस को नहीं थी. घटना से निपटने के लिए वाटर कैनन, रबर बुलेट, आंसू गैस जैसी चीजों का प्रशासन इस्तेमाल कर सकती थी लेकिन, प्रशासन ने सीधे गोली चला दी. घटना से जुड़े तमाम चीजों की जांच रिटायर जज से होनी चाहिए. युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव झा ने कहा कि रांची में इतनी बड़ी घटना घट जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल करता है. उन्होंने कहा कि इस घटना में जिन दो लोगों की जान गई है, उन लोगों के परिवार से मुलाकात की जाएगी. उन्होंने कहा उनके घर पर मुलाकात करने की योजना थी लेकिन अभी रांची में कई क्षेत्रों पर धारा 144 लगे होने के कारण स्थगित कर दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि तमाम चीजों को लेकर मुख्यमंत्री से ज्ञापन सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार के परिवहन मंत्री घटना के दिन रांची में कैसे उपस्थित थे और किस परियोजना से आए थे उनकी भी जांच होनी चाहिए.