रांची: मुख्य चुनाव आयुक्त ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों की घोषणा कर दी है. बिहार में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान होंगे. चुनाव में 7 करोड़ अपना मतदान कर नई सरकार का गठन करेंगे. बिहार का कमान किसके हाथों होगा इसका फैसला 10 नवंबर को हो जाएगा. इसको लेकर झारखंड की राजधानी रांची में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव यहां रिम्स के निदेशक के आवास में रहकर इलाज करा रहे हैं. इससे टिकट के इच्छुक नेताओं ने रिम्स का चक्कर काटना शुरू कर दिया है. फिलहाल बिहार में 15 साल से नीतीश कुमार की सरकार है और चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव भी 15 साल तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं.
बिहार में चुनाव की घोषणा होते ही राजधानी रांची में भी हलचल तेज हो गई है. बिहार के राजनीति का ध्रुव माने जाने वाले लालू यादव रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. इससे अपने विधानसभा क्षेत्र से राजद का टिकट पाने और चुनावी रणनीति बनाने के लिए बिहार के कई नेता रिम्स अस्पताल में लालू यादव के दरबार का चक्कर काट रहे हैं. पिछले 15 सालों से सत्ता पाने की जद्दोजहद कर रहे आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव इस बार के विधानसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, भले ही वह बिहार से सैकड़ों किलोमीटर दूर रांची के रिम्स में रहें.
इसे भी पढ़ें:- बिहार विधानसभा चुनाव पर इरफान अंसारी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- नीतीश भुगतेंगे खामियाजा
लालू यादव से मुलाकात करने के लिए नेताओं को कई कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, लेकिन बिहार चुनाव में टिकट की दावेदारी पाने के लिए लालू यादव का मुहर लगना बेहद ही जरूरी है. इसीलिए बिहार के नेताओं की आवाजाही रिम्स में तेज हो गई है.