रांची: जब अपने जान की पड़ी हो तो बेजुबानों की जान का कौन ख्याल रखे. कुछ ऐसा ही कोरोना संक्रमण के इस दौर में हो रहा है, संक्रमित लोगों के लिए पालतू पशुओं का ध्यान रखना मुश्किल हो रहा है, लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही है वो काफी डराने वाली है, खबर के मुताबिक मनुष्यों से पालतू पशुओं में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.
संक्रमण को लेकर IVRI ने जारी किया परामर्श
पशुओं में संक्रमण को लेकर IVRI यानी भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान ने परामर्श जारी किया है. जिसके मुताबिक पालतू पशु इंसानों के सीधे संपर्क में आते हैं इसलिए उनकों जंगल में रहने वाले पशुओं की तुलना में कहीं अधिक संक्रमण का खतरा है. ऐसे में जरूरी है की पशुओं की पूरी देखभाल हो. बीएयू के डीन और वेटनरी डॉक्टर सुशील प्रसाद की मानें तो अभी तक पशुओं में कोरोना बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा किसी भी अफवाह से डरने या अपने पालतू पशुओं को घर से भगाने की जगह देखभाल, जागरूकता और बचाव के ही रास्ते अपनाने की सलाह दी है. इसके साथ ही सुशील प्रसाद ने संक्रमित व्यक्तियों से पशुओं में संक्रमण की संभावना से भी इंकार नहीं किया है.
संक्रमित पशुओं से कैसे बचें?
वेटनरी डॉक्टर सुशील प्रसाद ने संक्रमित पशुओं से बचने के भी कई उपाय बताएं हैं. उनके मुताबिक पशुओं में किसी तरह की बीमारी के लक्षण होने पर शीघ्र पशु चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए, पशुओं के संपर्क में आने के बाद हाथों को अवश्य धोना चाहिए, पशुओं की देखभाल के समय चेहरे पर मास्क लगाना चाहिए, कोई असमान्य व्यवहार दिखने पर पशुओं से संपर्क कम कर देना चाहिए. इसके अलावे पशुओं को मल्टी विटामिन खासतौर पर विटामिन सी भी देना चाहिए.
साफ सफाई का हो विशेष ध्यान
सुनील प्रसाद ने बताया कि पशुओं और पालतू जानवरों का रख रखाव साफ सफाई और स्वच्छ माहौल में हो. इसके साथ ही पर्याप्त पानी और पौष्टिक आहार की भी व्यवस्था की जानी चाहिए, पशुओं के बंद आहार पैकेट को 65 प्रतिशत एथेनॉल और मेथेनॉल से जरूर स्प्रे करना चाहिए, पशुओं के खाने पीने के बर्तन को गर्म पानी और ब्लीच से साफ किया जाना चाहिए.