ETV Bharat / state

रांची: कोविड-19 के संक्रमण को लेकर रिम्स प्रबंधन सतर्क, तैयार कर रहा है PPE किट

author img

By

Published : Apr 9, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 8:06 PM IST

वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार स्वास्थ्य कर्मचारियों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराने का प्रयास कर रही है. रिम्स में भी पीपीई किट मुहैया कराई जा रही है.

RIMS will provide PPE kit to its employees
अपने कर्मचारियों को पीपीई किट उपलब्ध करवाएगा रिम्स

रांची: झारखंड में कोरोना को लेकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है. विभाग अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्क है. इसी क्रम में राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स ने अपने कर्मचारियों को कोविड-19 की जद में आने से बचाने के लिए एक बेहतर पहल करते हुए अपने संसाधन से ही पीपीई किट बनानी शुरू कर दी है.

अपने कर्मचारियों को पीपीई किट उपलब्ध करवाएगा रिम्स

इसको लेकर कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य डॉ निशित एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे राज्य में पीपीई किट की कमी को देखते हुए अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप के नेतृत्व में एक डिजाइन बनायी गई है, जिसे रिम्स में ही कार्यरत पुष्पा कुमारी और विमल कुमार द्वारा बनाई गई है.

डिजाइन के अनुसार पीपीई किट बनने के बाद इसे प्रशासनिक स्तर पर चेक किया गया, जिसमें इसे कोविड-19 टीम के डॉक्टरों ने पारित कर दिया. उन्होंने बताया कि रिम्स में बना यह किट ऐसे कर्मचारियों को मुहैया कराया जाएगा जो कोविड-19 मरीज के सीधे संपर्क में नहीं आते हैं, जैसे वार्ड बॉय, टेक्नीशियन, सफाई कर्मचारी या फिर वैसे मेडिकल स्टाफ जो कोविड-19 के संक्रमित मरीज के सीधे संपर्क में नहीं रहते हों.

ये भी पढ़ें- पुलिस मुख्यालय में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मी हटाए गए, नए पोस्टिंग पर योगदान का निर्देश

डॉ निशित एक्का ने बताया कि रिम्स के जरिए बनाया जा रही यह किट रियूजेबल है, जिसे धोकर भी दोबारा उपयोग किया जा सकता है. इस किट को बना रही पुष्पा कुमारी बताती हैं कि डॉक्टरों द्वारा दी गई डिजाइन के बाद पीपीई किट को बनाना शुरू कर दिया गया है.

यह किट पूरी तरह से वायरस प्रोटेक्टेड है और इसे बिल्कुल उसी डिजाइन के अनुसार बनाया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों का पूरा शरीर ढका रहेगा, ताकि कोविड-19 का संक्रमण उनके शरीर तक न पहुंच सके. वह बताती हैं कि फिलहाल 12 से 15 किट बना लिए गए हैं और आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा किट बनाने का ऑर्डर रिम्स प्रबंधन ने दिया है.

रांची: झारखंड में कोरोना को लेकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है. विभाग अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्क है. इसी क्रम में राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स ने अपने कर्मचारियों को कोविड-19 की जद में आने से बचाने के लिए एक बेहतर पहल करते हुए अपने संसाधन से ही पीपीई किट बनानी शुरू कर दी है.

अपने कर्मचारियों को पीपीई किट उपलब्ध करवाएगा रिम्स

इसको लेकर कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य डॉ निशित एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे राज्य में पीपीई किट की कमी को देखते हुए अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप के नेतृत्व में एक डिजाइन बनायी गई है, जिसे रिम्स में ही कार्यरत पुष्पा कुमारी और विमल कुमार द्वारा बनाई गई है.

डिजाइन के अनुसार पीपीई किट बनने के बाद इसे प्रशासनिक स्तर पर चेक किया गया, जिसमें इसे कोविड-19 टीम के डॉक्टरों ने पारित कर दिया. उन्होंने बताया कि रिम्स में बना यह किट ऐसे कर्मचारियों को मुहैया कराया जाएगा जो कोविड-19 मरीज के सीधे संपर्क में नहीं आते हैं, जैसे वार्ड बॉय, टेक्नीशियन, सफाई कर्मचारी या फिर वैसे मेडिकल स्टाफ जो कोविड-19 के संक्रमित मरीज के सीधे संपर्क में नहीं रहते हों.

ये भी पढ़ें- पुलिस मुख्यालय में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मी हटाए गए, नए पोस्टिंग पर योगदान का निर्देश

डॉ निशित एक्का ने बताया कि रिम्स के जरिए बनाया जा रही यह किट रियूजेबल है, जिसे धोकर भी दोबारा उपयोग किया जा सकता है. इस किट को बना रही पुष्पा कुमारी बताती हैं कि डॉक्टरों द्वारा दी गई डिजाइन के बाद पीपीई किट को बनाना शुरू कर दिया गया है.

यह किट पूरी तरह से वायरस प्रोटेक्टेड है और इसे बिल्कुल उसी डिजाइन के अनुसार बनाया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों का पूरा शरीर ढका रहेगा, ताकि कोविड-19 का संक्रमण उनके शरीर तक न पहुंच सके. वह बताती हैं कि फिलहाल 12 से 15 किट बना लिए गए हैं और आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा किट बनाने का ऑर्डर रिम्स प्रबंधन ने दिया है.

Last Updated : Apr 9, 2020, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.