रांची: झारखंड के रिम्स ने एक नया कीर्तिमान रचा है. रिम्स में मुंह के कैंसर के इलाज के लिए आए दो मरीजों का सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर दोनों को जीवन दान दिया गया है. इस सफलता से जहां मरीजों के परिजनों में खुशी का माहौल है, वहीं डॉक्टरों में भी उत्साह है. बता दें कि रिम्स ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में भागलपुर और देवघर से आए 2 मरीजों का मुंह के कैंसर का जटिल ऑपरेशन करके नया जीवन दिया गया है.
3 घंटे तक चला ऑपरेशन
दोनों मरीजों के इस जटिल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक पूरा करने का श्रेय जाता है रिम्स के कैंसर विभाग के सर्जन डॉ. रोहित झा और डॉ. अजीत कुशवाहा की टीम को. इन दोनों की टीम ने द्वारा लगभग 3 घंटे तक ऑपरेशन किया.
ये भी पढ़ें: रिम्स ट्रामा सेंटर में है संसाधनों की कमी, सरकारी मदद की है जरूरत
देश के कोने-कोने से लौटकर आए रिम्स
ऑपरेशन के बारे में ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट की नर्सिंग इंचार्ज बताती हैं कि देश के बड़े-बड़े अस्पतालों से वापस लौटने के बाद रिम्स में इन दोनों मरीजों का ऑपरेशन किया गया. फिलहाल दोनों मरीजों की स्थिति सामान्य है. वहीं, ऑपरेशन के बाद मरीज की परिजन नंदनी कुमारी ने बताया कि कई जगहों से लौटने के बाद रांची का रिम्स उनके लिए वरदान साबित हुआ. रिम्स की इस सफलता से उनका विश्वास बढ़ा है और वह हमेशा इसके लिए कृतज्ञ रहेंगे.