रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में सजायाफ्ता लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर अब अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. पिछले दिनों जेल प्रबंधन के ओर से रिम्स प्रबंधन से सवाल पूछा गया था कि लालू यादव के डॉक्टरों ने बिना जेल प्रशासन के अनुमति के लालू यादव के स्वास्थ्य की रिपोर्ट मीडिया को क्यों बताई जाती है, जिसके बाद से लालू यादव के डॉक्टरों ने भी मीडिया से बात करना बंद कर दिया और रिम्स प्रबंधन के ओर से भी कुछ भी नहीं बताया जा रहा है.
ईटीवी भारत ने की अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश
ईटीवी की टीम ने जब रिम्स प्रबंधन के आला अधिकारियों और पीआरओ बाघमारे प्रसाद से बात की तो उन्होंने बताया कि इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी जा सकती है, क्योंकि जेल प्रबंधन के ओर से कुछ भी नहीं बताया गया है. जब इसको लेकर जेल अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा की रिम्स प्रबंधन के ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, इसलिए अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
इसे भी पढे़ं: बाबूलाल मरांडी ने मुंबई की मॉडल के आरोपों को आधारहीन बताया, कहा-दबाव में दे रही बयान
रिपोर्ट जारी करने की मांग
लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर 2 दिनों से किसी ने कोई रिपोर्ट जारी नहीं की है, जबकि रेडियोलोजी विभाग की तरफ से उनके अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट 23 दिसंबर को ही रिम्स प्रबंधन और उनके डॉक्टरों को सौंप दिया गया था. रिम्स प्रबंधन और जेल प्रबंधन लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर रिपोर्ट जारी नहीं कर रही है, जिससे लालू यादव के प्रशंसकों में मायूसी है. लालू यादव के प्रशंसक सह आरजेडी के जिला अध्यक्ष गफ्फार अंसारी बताते हैं कि लालू यादव एक कैदी जरूर हैं, लेकिन दूसरी ओर वह एक जन नायक भी हैं, ऐसे में जरूरी है कि उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रबंधन और न्यायालय को एक रिपोर्ट जारी करनी चाहिए, ताकि देशभर के लाखों प्रशंसक उनके स्वास्थ्य को लेकर निश्चिंत रह सके.