रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के हॉस्टल में 6 जनवरी को हुई मारपीट के मामले में दोषी पाए गए छात्रों पर रिम्स प्रबंधन ने कार्रवाई की है. मारपीट की घटना को लेकर रिम्स के पदाधिकारी ने दोषी छात्रों को चिन्हित किया और कार्रवाई की है. हॉस्टल में मारपीट करने वाले छात्रों को आर्थिक दंड की सजा सुनाई गई और हॉस्टल से निकाल दिया गया है.
इन छात्रों पर हुई कार्रवाईः रिम्स हॉस्टल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार हॉस्टल में रहने वाले आशीष कुमार दुबे, आयुष केडिया और आशीष नचिकेता को हॉस्टल से निकाला गया है. साथ ही उनपर 10-10 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया गया है. वहीं पुष्पक कुमार, अनुपम सानू, मृणाल सागर, अनुज शंकर, अभिषेक कुमार नाम के छात्र पर भी 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही रिम्स हॉस्टल प्रबंधन ने दोषी पाए गए छात्रों को यह हिदायत दी है कि अगली बार अगर किसी भी अनुशासनहीनता के मामले में उनका नाम आता है तो उनके शैक्षणिक प्रक्रिया एवं कार्यों से अलग कर दिया जाएगा.
दोषी पाए गए छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर की गई शिकायतः इस संबंध में रिम्स के पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने बताया कि 6 जनवरी 2024 को झगड़े में शामिल सभी लड़कों को चिन्हित कर उनके अभिभावकों को बुलाया गया है और उनकी शिकायत की गई है. डॉक्टर राजीव रंजन ने आगे बताया कि हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य प्रगति पर है. जल्द ही हॉस्टल परिसर के अंदर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे. वहीं उन्होंने छात्रों से अनुशासन में रहने की अपील की है. वहीं प्रबंधन की तरफ राज्य के सबसे बड़े अस्पताल की सुरक्षा में बढ़ोतरी किए जाने की बात कही गई है.
पहले भी रिम्स हॉस्टल में हो चुकी हैं कई घटनाएंः गौरतलब है कि रिम्स में छात्रों के बीच आपसी विवाद आए दिन सामने आते हैं. वर्ष 2023 के नवंबर महीने में डॉक्टर मदन कुमार नाम के जूनियर डॉक्टर की संदेहास्पद मौत हो गई थी. इसको लेकर कई सवाल खड़े हुए थे. वहीं वर्ष 2023 में ही छात्रों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें कई छात्रों पर कार्रवाई की गई थी और करीब एक महीने तक पूरे हॉस्टल को बंद कर दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद हॉस्टल में मारपीट के मामले कम नहीं हो रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन की तरफ से बार-बार यह दावा किया जाता है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, ताकि हॉस्टल में मारपीट की घटना ना हो.
ये भी पढ़ें-
रिम्स का हॉस्टल या शराबियों का अड्डा! परिसर में फेंकी पड़ी हैं कई बोतलें, प्रबंधन ने साधी चुप्पी
रिम्स हॉस्टल में शव बरामदगी का मामलाः तमिलनाडु के डॉ. मदन की है जली हुई लाश, दोस्तों ने की पहचान